Guru Govind Singh Jayanti 2025 : आज है गुरु गोविंद सिंह जयंती, यहां जानिए उनके 8 प्रेरणादायक विचार

एक सुंदर जीवन पाने के लिए आहार और व्यायाम ही काफी नहीं है बल्कि गरीब और बेसहारा लोगों की सहायता करना भी जरूरी है - गुरु गोविंद सिंह

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईश्वर ने हमें जन्म दिया है ताकि हम संसार में अच्छे काम करें और बुराई को दूर करें. 

Guru Govind Singh Jayanti 2025 : हर साल पौष माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाती है. इस दिन गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया जाता है. साथ ही, इस दिन गुरु गोविंद सिंह की बताई बातें और शिक्षाओं को याद किया जाता है. आपको बता दें कि गुरु गोविंद सिंह को सिख धर्म का दसवां गुरु माना जाता है.  ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार इनका जन्म 01 जनवरी, 1667 को हुआ था जबकि हिन्दू कैलेंडर के अनुसार गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म विक्रम सम्वत 1723, में पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था. 

यही कारण है कि गुरु गोविंद सिंह जयंती हर साल हिंदू कैलेंडर के अनुसार जनवरी में मनाई जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं साल 2025 में कब है गुरु गोविंद सिंह जयंती. 

कब है गुरु गोविंद सिंह जयंती 2025

इस साल गुरु गोविंद सिंह जयंती 06 जनवरी 2025 सोमवार को पड़ रही है. यह तिथि 05 जनवरी को रात 8 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा, जो 06 जनवरी की शाम 06 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगा. 

Advertisement

गुरु गोविंद सिंह के विचार

  1. जब आप अपने अन्दर से अहंकार मिटा देंगे, तभी आपको वास्तविक शांति मिलेगी.
  2. मनुष्य को अपनी कमाई का दसवां हिस्सा जरूरतमंदों को दान करना चाहिए. 
  3. ईश्वर ने हमें जन्म दिया है, ताकि हम संसार में अच्छे काम करें और बुराई को दूर करें. 
  4. अच्छे कर्मों से ही आप ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं. अच्छे कर्म करने वालों की ही ईश्वर मदद करता है.
  5. बगैर गुरु को किसी को भगवान नहीं मिलता है. 
  6. जितना संभव हो गरीब असहाय लोगों की मदद करें. 
  7. छोटे-छोटे काम में लापरवाही न बरतें. हर काम को लगन और ईमानदारी से करें. 
  8. एक सुंदर जीवन पाने के लिए आहार और व्यायाम ही काफी नहीं है बल्कि गरीब और बेसहारा लोगों की सहायता करना भी जरूरी है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
HMPV Virus Latest Update: भारत पहुंचा HMPV, क्या बनेगा कोरोना जैसी महामारी?