Gupt Navratri 2022: आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इस साल गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) पूरे 9 दिनों तक रहने वाली है, क्योंकि किसी भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है. 8 जुलाई को गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) की नवमी रहेगी. इसके बाद 9 जुलाई को हवन के साथ आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का समापन किया जाएगा. इस नवरात्रि में खरीदारी और नए काम की शुरुआत के लिए 8 शुभ मुहूर्त हैं. आइए जानते हैं गुप्त नवरात्रि में पड़ने वाले शुभ मुहूर्त के बारे में.
खरीदारी और नए काम के लिए 8 दिन हैं शुभ
आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि के दौरान खरीदारी और नए काम की शुरुआत करना शुभ माना गया है. इस बार गुप्त नवरात्रि में शुक्रवार यानि 01 जुलाई को पुष्य नक्षत्र का शुभ योग है. इसके अलावा 2 सर्वार्थ सिद्धि योग, 4 रवि योग, 1 बुधादित्य योग, त्रिपुष्कर योग और गजकेसरी राज योग बन रहे हैं. ऐसे में 03 जुलाई को छोड़कर पूरी नवरात्रि के दौरान खरीदारी और किसी भी नए काम की शुरुआत करना शुभ रहेगा.
Gupt Navratri 2022: गुप्त नवरात्रि के दौरान भूल से भी ना करें ये काम, जानें 9 दिन के जरूरी नियम
- 30 जून, गुरुवार- सर्वार्थ सिद्धि योग
- 01 जुलाई, शुक्रवार- शुक्र पुष्य योग
- 02 जुलाई, शनिवार- रवि योग
- 04 जुलाई- सोमवार- रवि योग
- 05 जुलाई- मंगलवार- रवि योग और त्रिपुष्कर योग
- 06 जुलाई, बुधवार- सर्वार्थ सिद्धि योग
- 07 जुलाई- गुरुवार- अष्टमी तिथि, शिवयोग, बुधादित्य योग, गजकेसरी योग
- 08 जुलाई शुक्रवार- रवि योग
इस बार गुप्त नवरात्रि है अखंड
पंचांग के अनुसार इस बार की गुप्त नवरात्रि अखंड होगी, यानी इस बार पूरे 9 दिन देवी मां की उपासना की जाएगी. मान्यता है कि अखंड नवरात्रि में की गई मां दुर्गा की उपासना बेहद फलदायी होती है. गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्या की उपासना की जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)