Gopashtami 2022 Date, Shubh Muhurat, Puja Vidhi: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी (Gopashtami 2022) मनाई जाती है. गोमाता को समर्पित इस पर्व में गायों की पूजा की जाती है. गोपाष्टमी मथुरा, वृंदावन और ब्रज का प्रसिद्ध त्योहार है. इस दिन गाय की पूजा के साथ-साथ उसके बछड़ों को भी सजाया जाता है. धार्मिक और पौराणिक मान्यता है कि कार्तिक मास की प्रतिपदा तिथि को भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रजवासियों की रक्षा के लिए गोवर्धन उठाया था. साथ ही इसके आठ दिन पश्चात् यानी अष्टमी तिथि को भगवान इंद्र ने श्रीकृष्ण से क्षमा मांगी थी और कामधेनु ने अपने दूध के भगवान का अभिषेक किया था. साल 2022 में गोपाष्टमी 01 नवंबर को मनाई जाएगी. आइए जानते हैं गोपाष्टमी पूजा (Gopashtami Puja 2022) के लिए शुभ मुहूर्त पूजा विधि और इस दिन का महत्व.
गोपाष्टमी 2022 तिथि और शुभ मुहूर्त | Gopashtami 2022 Date Shubh Muhurat
हिंदू पंचांग के अनुसार गोपाष्टमी (Gopashtami 2022) कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस बार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 01 नवंबर, 2022 को देर रात 1 बजकर 11 मिनट से प्ररंभ हो रही है. वहीं अष्टमी तिथि की समाप्ति 01 नवंबर को रात 11 बजकर 04 मिनट पर होगी. उदया तिथि के अनुसार इस साल गोपाष्टमी 01 नवंबर 2022 को मनाई जाएगी.
गोपाष्टमी पूजा विधि 2022 | Gopashtami 2022 Puja Vidhi
-परांपरिक मान्यता के अनुसार, गोपाष्टमी के दिन सुबह गाय और बछड़े नहलाकर तैयार किया जाता है.
-इस दिन गो माता का श्रृंगार करके उनके पैरों में में घुंघरू बांधे जाते हैं. इसके साथ ही अन्य आभूषण भी पहनाएं जाते हैं.
-गौ माता के सींगो पर चुनड़ी का पट्टा लगाया जाता है.
-सुबह जल्दी उठकर स्नान करके गाय के चरण स्पर्श किए जाते हैं. और गाय की परिक्रमा की जाती हैं.
Diwali 2022: क्यों जलाया जाता है आटे की दीया, जानें इसका खास महत्व
-इसके बाद उन्हें चराने के लिए बाहर ले जाते हैं.
-गोपाष्टमी के दिन दिन ग्वालों को भी दान दिया जाता है.
-अधिकांश लोग ग्वालों को नए कपड़े देकर उन्हें तिलक लगाते हैं.
-शाम को जब गाय घर वापल आती है तो उनकी पूजा की जाती है और उन्हें अच्छा भोजन दिया जाता है.
-इस दिन गोमाता को विशेष रूप से हरा चारा, हरा मटर और गुड़ खिलाए जाते हैं.
-जो लोग इस दिन घर पर गाय की पूजा नहीं कर पाते वे गौशाला जाकर गाय की पूजा करते हैं. वहां उन्हें गंगाजल, फूल, अर्पित किया जाता है.
-गोपाष्टमी के दिन गाय को दीपक दिखाकर गुड़ खिलाते हैं.
--इस दिन गौशाला में गोमाता के भोजन के लिए अन्य समाग्रियों का दान भी किया जाता है.
Narak Chaturdashi 2022: कब है नरक चतुर्दशी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
दशहरे को लेकर तैयार है मैसूर का अम्बा विलास महल, एक लाख बल्वों से जगमगा रहा है राजमहल