Good Friday 2022: गुड फ्राइडे सेलिब्रेट करने से पहले जानें ये खास बातें, फिर भेजें अपने दोस्तों को कुछ इस अंदाज में Wishes

Good Friday Wishes: ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे का विशेष महत्व माना जाता है. अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को आप ये शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Good Friday: ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे की विशेष मान्यता है.

Good Friday 2022: ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे का विशेष महत्व है. इस वर्ष आने वाली 15 अप्रैल के दिन गुड फ्राइडे मनाया जाएगा. धर्म ग्रन्थों के अनुसार जिस दिन ईसा मसीह (Jesus Christ) ने अपने प्राण त्यागे थे उस दिन शुक्रवार यानि फ्राइडे था. गुड फ्राइडे को और भी कई नामों से जाना जाता है, जैसे होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) और ग्रेट फ्राइडे. गुड फ्राइडे में 'गुड' का अर्थ पवित्र होता है. इस दिन ईसा मसीह के त्याग और माफी देने के भाव को याद किया जाता है. मान्यतानुसार ईसाई धर्म के लोग इस दिन ईसा मसीह से प्रार्थना करने चर्च जाते हैं, मोमबत्ती जलाते हैं और सामाजिक कार्यों के लिए दान देते हैं. आप इस दिन ईसा मसीह की दी सीखों को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बांटते हुए शुभकमनाएं भेज सकते हैं. 


गुड फ्राइडे पर भेजने के लिए संदेश | Good Friday Messages

मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया
दिन गुड फ्राइडे का आज है आया.
Good Friday

जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे. 
Good Friday

प्रार्थना है कि भगवान आपके ऊपर
अपना प्यार, कृप्या और आशीर्वाद
सदा बनाए रखेंगे. 
Good Friday

प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम.
इन्हीं फूलों को बचाया, बगीचे को सजाया
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया,
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया
आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया.
Good Friday

Advertisement

जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने लगेगा
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी
Good Friday

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Lok Sabha 57% तो Rajya Sabha 43% चली, सत्र में आधा काम, बाकी हंगामा
Topics mentioned in this article