विदेश में रहकर घर की पूजा का हिस्सा कैसे बनें, जानिए यहां पर 4 आसान तरीका मिलेगा पूजा का पूर्ण लाभ

यहां पर कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिससे आप घर से दूर रहने पर भी घर की पूजा-पाठ में आसानी से शामिल हो सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आज के डिजिटल युग में आप आसानी से वीडियो काल के माध्यम से अपने घर के शुभ कामों का हिस्सा बन सकते हैं.

Puja niyam : जो लोग अपने नौकरी के चलते या फिर अन्य किसी कारण से परिवार से दूर रहते हैं, उनके लिए घर में होने वाले हर शुभ काम में शामिल होना संभव नहीं हो पाता है, जिसका उन्हें मन ही मन अफसोस होता है. लेकिन आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिससे आप दूर रहकर भी घर की पूजा-पाठ में आसानी से शामिल हो सकते हैं. आपको इसका पूर्ण लाभ मिलेगा, आइए जानते हैं कैसे...

चैत्र पूर्णिमा के दिन तुलसी के पौधे से जुड़ी इन बातों का रखना चाहिए खास ख्याल, देवी लक्ष्मी का होता है इसमें वास

घर से दूर रहकर कैसे शामिल हों पूजा में - How to participate in Puja while staying away from home

  1. आज के डिजिटल युग में आप आसानी से वीडियो काल के माध्यम से अपने घर के शुभ कामों का हिस्सा बन सकते हैं. इससे आप पूजा को देख सकते हैं और उसकी ऊर्जा को महसूस भी कर सकते हैं. इससे आपको पूजा का पूर्ण लाभ मिलेगा. 
  2. वीडियो काल पर पूजा का हिस्सा बनते हुए आपको एक लोटे में पानी लेना होगा और उसमें थोड़ी सी मात्रा में नमक मिक्स करना है. अब इस पानी को पूरे घर में छिड़क दीजिए. इससे आपके घर की ऊर्जा सकारात्मक हो जाएगी और मन भी शुद्ध होगा. 
  3. इसके बाद आप एक दीया जलाएं और उसे घर के पूजा स्थान पर रख दीजिए. ध्यान रहे जब तक पूजा समाप्त न हो यह दीया जलता रहे. फिर पूजा समाप्त होने के बाद आप इसे पूरे घर में घुमाएं ताकि घर के अन्य सदस्यों को इसका लाभ मिल सके. पूजा के अंत में आप घर के बड़ों का आशीर्वाद वीडियो काल पर ही ले लीजिए. 
  4. आपको बता दें कि वीडियो काल पर पूजा में शामिल होने के दौरान आप ईयरफोन लगाकर अन्य काम भी कर सकते हैं. साथ ही अगर आप पूजा को कंटीन्यू देख रहे हैं, तो इस दौरान जो भी मंत्रोच्चार पंडित जी द्वारा किया जा रहा है उसे अपने मन में दोहरा सकते हैं. इससे आपके मन को शांति मिलेगी और आपकी एकाग्रता भी अच्छी होगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Salman Khan Death Threat News: सलमान धमकी केस मामले में Gujarat का एक नंबर हुआ ट्रेस
Topics mentioned in this article