गंगा दशहरा पर राशि के अनुसार दान करिए, जीवन में आएगा सकारात्मक बदलाव

Rashifal and Ganga Dussehra : आज हम आपको राशि के अनुसार किन चीजों का दान करने से जीवन में सकारात्मकता आती है उसके बारे में बात करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गंगा दशहरा के दिन Ravi yog और सिद्धि योग का संयोग बनने जा रहा है जोकि बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Ganga Dussehra 2023 : हिन्दू पंचांग (panchang 2023) के अनुसार इस साल गंगा दशहरा 30 मई 2023 को मनाया जाएगा. इस पवित्र पर्व को मनाए जाने के पीछे की मान्यता है कि इस दिन ही मां गंगा का धरती पर आगमन हुआ था. मान्यता है कि गंगा दशहरा पर गंगा नदी (ganga river) में स्नान करने से लगभग 10 हजार से अधिक पापों से मुक्ति मिलती है. ऐसे में आज हम आपको राशि (zodiac sign) के अनुसार किन चीजों का दान करने से जीवन में सकारात्मकता आती है उसके बारे में बात करेंगे.

राशि अनुसार गंगा दशहरा पर क्या करें दान | what to donate on Ganga Dussehra

मेष (Mesh) राशि वाले तिल का दान करेंगे तो अच्छा होगा वहीं, वृषभ (vrishbh) राशि वाले गरीबों को अनाज का दान करें या फिर भोजन कराएं जबकि मिथुन राशि (mithun) वाले पानी का दान करें. कर्क राशि (kark) वालों को पीले फलों का दान करना अच्छा होगा, वहीं सिंह राशि (singh) के जातक फल, तांबे के बर्तन दान करते हैं तो उनके लिए लाभकारी साबित होगा. कन्या राशि (kanya) के जातक बेलपत्र का दान करें और तुला राशि (tula) वाले सात तरह के अनाज का दान करें, वश्चिक राशि (vrischak) वाले मौसमी फलों का दान करेंगे जीवन में सकारात्मकता आएगी. धनु राशि (dhanu) के जातकों के लिए तिल का दान करना फलदायी होगा. मकर राशि (makar) वाले मिट्टी की चीजें, कुंभ वाले खाद्य पदार्थ और मीन राशि (meen) के जातक भी पानी का दान करते हैं तो जीवन में आने वाले सारी परेशानियों से कुछ हद तक राहत मिलेगी.

Ganga Dussehra 2023 : गंगा दशहरा कब है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व जानिए यहां

गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त | Shubh muhurat of Ganga Dussehra

गंगा दशहरा इस बार 29 मई को 5 बजकर 36 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन यानी 30 मई को 02 बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगा. गंगा दशहरा के दिन रवि योग (Ravi yog) और सिद्धि योग (siddhi yog) का संयोग बनने जा रहा है जोकि बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके अलावा, धन योग का निर्माण होगा.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Topics mentioned in this article