Ganga Dussehra 2022 Date: गंगा दशहरा पर बन रहे हैं ये 4 महायोग, जानें स्नान और दान का शुभ मुहूर्त

Ganga Dussehra 2022 Date: ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी. इस बार गंगा दशहरा पर 4 महायोग बन रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 15 mins
G

Ganga Dussehra 2022 Date: गंगा दशहरा ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां गंगा (Maa Ganga) धरती पर अवतरित हई थीं. इसलिए ऐसा कहा जाता है कि इन दिन गंगा स्नान (Ganga Snan) ) करने से 10 तरह के पापों से मुक्ति मिल जाते हैं. जिसमें से 3 मनसा, 4 वाचिक और 3 दैहिक हैं. इस साल गंगा दशहरा 09 जून को मनाया जाएगा. पंचांग के मुताबिक इस दिन 4 शुभ संयोग बन रहे हैं. आइए जानते हैं गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2022) पर बनने वाले 4 शुभ संयोग कौन-कौन से हैं और इस दिन स्नान-दान का शुभ मुहूर्त क्या है. 


 

गंगा दशहरा पर बन रहे हैं ये 4 शुभ संयोग | Ganga Dussehra 4 Auspicious Coincidences 

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक इस बार गंगा दशहरा पर ग्रह और नक्षत्रों के संयोग से 4 शुभ संयोग बने रहे हैं. इस दिन चंद्र, गुरु और मंगल का दृष्टि संबंध रहेगा. जिस कारण गजकेसरी योग बनेगा. साथ ही वृषभ राशि में बुध और सूर्य के आने से बुधादित्य योग बनेगा. इसके साथ ही गंगा दशहरा पर पूरे दिन रवि योग का शुभ संयोग भी रहेगा. ज्योतिषियों के कहना है कि इन शुभ संयोगों में स्नान और दान का खास महत्व है. 

गंगा दशहरा के दिन हस्त नक्षत्र में करें शुभ कार्य | Ganga Dussehra Hasta Nakshatra 

ज्योतर्विदों के मुताबिक गंगा दशहरा के दिन ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, हस्त नक्षत्र, करण योग, व्यतिपात योग और चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा. मान्यतानुसार, ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को हस्त नक्षत्र के दौरान मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था. इसलिए इस दिन हस्त नक्षत्र के दौरान शुभ कार्य करना अच्छा रहेगा. इस दौरान किए गए मांलगिक कार्य और पूजा-पाठ सफल होते हैं. बता दें कि गंगा दशहरा के दिन हस्त नक्षत्र सुबह 4 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और अगले दिन सूर्योदय से पूर्व समाप्त हो जाएगा. 

Advertisement

गंगा दशहरा पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त | Ganga Dussehra Snan Daan Shubh Muhurat


गंगा दशहरा के दिन दशमी तिथि का खास महत्व होता है. ऐसे में दशमी तिथि 09 जून को सुबह 8 बजकर 23 मिनट से 10 जून को सुबह 7 बजकर 27 मिनट तक रहेगी. इस शुभ मुहूर्त में गंगा स्नान किया जा सकता है. अगर गंगा नदी में स्नान करने का संयोग ना बने तो नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान किया जा सकता है. 

Advertisement

गंगा दशहरा चौघड़िया मुहूर्त | Ganga Dussehra Choghadiya Muhurat

शुभ चौघड़िया- सूर्योदय से लेकर सुबह 7 बजकर 7 मिनट तक

शुभ योग- सुबह 8 बजकर 23 मिनट से दोपहर 3 बजकर 5 मिनट तक

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza युध्द का एक साल, इज़रायल के हमले रुकने का नाम नहीं | NDTV India
Topics mentioned in this article