Ganga Dussehra 2022: पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां गंगा (Ganga) का अवतरण हुआ था. इस बार गंगा दशहरा 09 जून को यानी आज मनाया जा रहा है. कहा जाता है कि इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं. ऐसा मां गंगा (Maa Ganga) की पवित्रता के कारण होता है, ऐसी पौराणिक मान्यता है. इस बार गंगा दशहरा के दिन 4 बेहद खास संयोग बन रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक ये शुभ संयोग (Auspicious Coincidences) ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के कारण बन रहे हैं. आइए जानते हैं कि गंगा दशहरा पर कौन-कौन से शुभ संयोग बनने वाले हैं और इस दिन किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है.
गंगा दशहरा पर बनेंगे ये 4 शुभ संयोग | Ganga Dussehra 4 Auspicious Coincidences
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक इस बार का गंगा दशहरा कई मायनों में खास है. मां गंगा के अवतरण दिवस यानी गगा दशहरा के दिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बेहद शुभ रहने वाली है. इस दिन 4 शुभ संयोग बन रहे हैं. दरअसल इस दिन सूर्य देव और बुध ग्रह वृषभ राशि में मौजूद रहेंगे. जिस कारण बुधादित्य योग बनेगा. साथ ही इस दिन रवि योग का भी शुभ संयोग बनेगा. इसके साथ ही इस दिन हस्त नक्षत्र का भी शुभ संयोग बन रहा है. इसके अलावा व्यतिपात योग का भी निर्माण हो रहा है. हस्त नक्षत्र में मां गंगा का अवतरण हुआ था. ऐसे में गंगा दशहरा के दिन यह योग बनना अत्यंत शुभ माना जा रहा है.
गंगा दशहरा पर स्नान का शुभ मुहूर्त | Ganga Dussehra Snan Shubh Muhurat
गंगा दशहरा पर दशमी तिथि का खास महत्व है. दशमी तिथि 9 जून को सुबह 8 बजकर 23 मिनट से 10 जून को सुबह 7 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. इस दौरान गंगा स्नान करना पुण्यदायी माना जाता है. अगर गंगा स्नान करना संभव ना हो तो नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं.
गंगा दशहरा पर इन चीजों का किया जाता है दान | Ganga Dussehra Daan
गंगा दशहरा के दिन नदी में स्नान करने के अलावा दान करने की भी परंपरा है. कहा जाता है कि इस दिन दान ना करने के पुण्य कर्म अधूरा रह जाता है. ऐसे में इस दिन खरबूजा, सत्तू, तिल, दीया, अन्न, वस्त्र, इंत्र, पान, पंखा और जौ इत्यादि का दान करना अच्छा माना गया है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)