Ganesh Visarjan Wishes: गणपति बप्पा को कहें जल्दी आना, भेजें सभी को गणेश विसर्जन के ये खास शुभकामना संदेश 

Ganesh Visarjan Messages: गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हुआ गणेशोत्सव गणेश विसर्जन के साथ खत्म होता है. ऐसे में आप भी बप्पा को विदा करते हुए सभी को गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं भेज सकते हैं या अपना स्टेटस लगा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ganesh Visarjan 2024 Wishes: सभी को इस तरह दें गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं. 

Ganesh Visarjan 2024: हर साल की ही तरह इस साल भी भक्तों ने पूरे मनोभाव से बप्पा का गणेश चतुर्थी पर स्वागत किया और गणपति विसर्जन के साथ बप्पा को अलविदा कहने लगे हैं. 19 सितंबर अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के साथ ही गणेशोत्सव का अंत हो जाएगा. बप्पा के स्वागत के साथ ही बप्पा की पूरे मनोभाव से पूजा-अर्चना की जाती है और आंखों में नमी और होंठों पर मुस्कुराहट के साथ बप्पा को यह कहकर अलविदा किया जाता है कि अगले बरस तुम जल्दी आना. यहां गणेश विसर्जन के ऐसे ही कुछ शुभकामना संदेश दिए गए हैं जिन्हें आप भी अपने दोस्तों, नाते-रिश्तेदारों और सभी परिचितों को भेज सकते हैं. 

Indira Ekadashi 2024: सितंबर में इस दिन रखा जाएगा इंदिरा एकादशी का व्रत, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और महत्व

गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं | Ganesh Visarjan Wishes 

एक दो तीन चार,
गणपति जी की जय जय कार,
पांच छह सात आंठ,
गणपति हैं सबके साथ. 

गणपति बप्पा मोरिया! 

विघ्नहर्ता आए थे हमारे घर,
अब चले वो अपने धाम.

गणपति बप्पा मोरिया! 

बप्पा रहेगा फिर इंतजार
अगले बरस आना मेरे आवास.
गणपति बप्पा मोरिया! 

गणेश विसर्जन का यह प्यारा दिन है,
सब दिल से बोलो, "गणपति बप्पा मोरया!"

गणपति बप्पा जा रहे हैं आज
आशीर्वाद में रखना हमेशा याद.
गणपति बप्पा मोरिया! 

गणपति विराजे हमारे आशियाने में,
अब आ गया गजानन की विदाई का दिन
गजानन जी चले अपने धाम
ये वादा लिए कि लौटकर आएंगे फिर से.
गणपति बप्पा मोरिया! 

Advertisement

भक्ति गणपति,
शक्ति गणपति,
सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति,
महा गणपति.
गणपति बप्पा मोरिया! 

आशा करते हैं कि गणपति बप्पा इस अनंत चतुर्दशी घर जाने पर
हमारी सभी परेशानियों के साथ ले जाएं.
गणपति बप्पा मोरिया! 

Advertisement

रूप बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा प्यारा
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला.
गणपति बप्पा मोरिया! 

Advertisement

गणपति बप्पा तुम्हे पड़ रहा है जाना
मगर अगले साल तुम जल्दी आना.
गणपति बप्पा मोरिया! 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Sholay के Gabbar ने इस Film में इतना हंसाया कि जीत लिया Filmfare Award | NDTV India
Featured Video Of The Day
Sambhal Temple Survey: शनिवार को ASI ने संभल के कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे किया