मित्रों और रिश्तेदारों को इन संदेशों के साथ भेजें गणपति की शुभकामनाएं

हम आपको यहां पर गणेश चतुर्थी पर भेजे जाने वाले शुभकामना संदेश के बारे में बताते हैं जिसे आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 5 mins

Ganesh utsav 2023 wishes : सबसे बड़े त्योहारों में से एक गणेश उत्सव (Ganesh chaturthi 2023 date) का आगाज आज से हो गया है. यह उत्सव अगले 10 दिन तक चलेगा. इस दैरान भक्त विधि-विधान के साथ बप्पा की पूजा अराधना करेंगे. कोई भी व्रत और त्योहार (festival 2023) हो लोग एक दूसरे को बधाई संदेश जरूर भेजते हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर गणेश चतुर्थी पर भेजे जाने वाले शुभकामना संदेश के बारे में बताते हैं, जिसे आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. 

गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश

1- गणपति बप्पा मोरया, रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,

दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

2- सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिन काम ना सरे, अरज सुन मेरी

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

गणेश चतुर्थी पर्व की बधाई 

3- एक, दो, तीन, चार, गणपति की जय जयकार।

पांच, छः, सात, आठ, गणपति है सबके साथ।

गणेश उत्सव पर्व की शुभकामनाएं

4- गणपति बाप्पा मोरया

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,

दीन दुखियों के भाग्य विधाता.

जय गणपति देवा

5- आते बड़े धूम से गणपति जी,

जाते बड़े धूम से गणपति जी,

आखिर सबसे पहले आकर,

हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी

गणपति उत्सव की शुभकामनाएं

6- नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो,

हर मनोकामना सच्ची हो,

गणेश जी का मन में वास रहे,

गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे.

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई 

7- भक्ति गणपति। शक्ति गणपति सिद्दी गणपति लक्ष्मी गणपति महा गणपति देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई.

8- लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी. गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Meena Kumari की खातिर क्यों ठुकरा दिया प्राण ने Film Fare Award | Bollywood Trivia | Entertainment
Topics mentioned in this article