Ganesh Chaturthi 2022 : पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है गणेश चतुर्थी, ये हैं गणपति की शानदार फोटोज

Ganesh Chaturthi 2022 : आज से 10 दिनों तक पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम रहेगी. यहां देखिए गणपति की शानदार फोटोस.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Ganesh Chaturthi 2022 : गणेश चतुर्थी पर देखें गणपति की शानदार फोटोज.

Ganesh Chaturthi 2022 : आज से 10 दस दिन तक पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम रहने वाली है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को गणोशोत्सव के रूप में मनाया जाता है. 10 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन 09 सितंबर 2022 को होगा. 

महाराष्ट्र के मशहूर गणपति लाल बाग के राजा के मुख दर्शन हो चुके हैं. साथ ही गणेश गली के गणपति की भी पहली झलक दिखाई जा चुकी है. मुंबई के हजारों गणपति पंडालों में गणेश भगवान की मूर्तियां स्थापित की जा चुकी हैं.


सबसे पहली बार महाराष्ट्र के पुणे में सार्वजनिक तौर पर गणेश उत्सव की शुरुआत 1893 में हुई. तिलक ने गणेशोत्सव को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में सफलता हासिल की और यही कारण है कि आज गणेशोत्सव ना सिर्फ महाराष्ट्र और भारत बल्कि दुनियाभर में मनाया जाता है.

हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती के छोटे पुत्र भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था. गणेश चतुर्थी का महोत्सव भारत में हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी की पूजा करने से जीवन की सभी विघ्न-बाधाएं खत्म हो जाती हैं.

Advertisement

Helplines
Vandrevala Foundation for Mental Health9999666555 or help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm)
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.)

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9