मुंबई में गणेश चतुर्थी की धूम, कलाकारों ने दी गणपति की मूर्तियों के बारे में जानकारी

गणेश चतुर्थी का महोत्सव मुंबई में धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी बप्पा के आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ganesh Idol: आर्टिस्ट हर तरह के गणपति के रूप बनाते हैं.
मुंबई:

7 सितंबर से शुरू होने वाले गणेश चतुर्थी के उत्सव को लेकर मुंबई में उत्साह का माहौल है. महाराष्ट्र में यह त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है और इसके लिए मुंबई में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस दौरान गणपति की मनमोहक मूर्तियां बनाई जा रही हैं. कलाकार अपने हाथों से मिट्टी को आकार देकर बप्पा को साकार रूप प्रदान कर रहे हैं. आईएएनस से इन कलाकारों से गणपति की मूर्तियों को तैयार करने के बारे में जानकारी ली.

ओंकार संतोष माड़े ने आईएएनएस को बताया, "यहां पर 25 साल से गणपति (Lord Ganesha) की मूर्ति बनाई जाती है. इसके लिए साडू मिट्टी और पीओपी का इस्तेमाल होता है. मूर्ति को रंग देने के लिए अलग प्रकार के कलर इस्तेमाल होते हैं. बॉडी कलर सदियों से इस्तेमाल हो रहा है. कलर के बाद सजावट के लिए मेटल वर्क, ज्वेलरी आदि की जाती है जो ग्राहक की डिमांड के अनुसार होती है. हम हर तरह के गणपति के रूप बनाते हैं. हम 3-4 महीने गणपति के साथ ही रहते हैं. जब गणपति चले जाते हैं तो कारखाना सूना लगता है."

गणपति आर्ट के एक और कलाकार अजय गौड़ 4-5 साल से गणपति की मूर्तियों के लिए ज्वेलरी का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गणपति के लिए मिट्टी का इस्तेमाल कम ही होता है. जिस तरह की डिमांड मंडल के लोगों की होती है वैसे ही गणपति हम रेडी करते हैं.

Advertisement

एक और कलाकार ने आईएएनएस से कहा, "इस मंडप में 10-12 साल से गणपति की मूर्तियां तैयार हो रही हैं. सबसे ऊंची मूर्ति 25 फीट तक हो सकती है. मैं इस समय डायमंड वर्क कर रहा हूं जो सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा ऑयल पेंट, बॉडी कलर यूज किया जाता है. हमारा 3 माह इसी में बीत जाता है."

Advertisement

गणपति की मूर्तियां बनाने में सचिन जाधव नाम के कलाकार को करीब 20 साल हो चुके हैं. उनके पास कई पुराने ग्राहक आते हैं. उन्होंने बताया, "आप हमें जैसे फोटो देंगे हम वैसे ही गणपति तैयार कर देते हैं. मार्च के अंत तक यह कार्य शुरू हो जाता है. छोटी मूर्तियां साडू मिट्टी से बन जाती हैं लेकिन बड़ी मूर्तियों के लिए केवल पीओपी का ही इस्तेमाल किया जाता है."

Advertisement
Hartalika Teej का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जानें पारण का समय | NDTV India

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Tejashwi Yadav Meeting: Congress नहीं चाहती तेजस्वी CM बने? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article