Ganesh Chaturthi 2023: साल के सबसे बड़े त्योहारों में शामिल है गणेश चतुर्थी. 10 दिनों तक इस महोत्सव की धूम देखने को मिलती है. गणेश चतुर्थी पर जगह-जगह गणपति पंडाल लगाए जाते हैं और भगवान गणेश की पूजा होती है. इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर, मंगलवार के दिन पड़ रही है और इसी के साथ 10 दिनों के गणेशोत्सव की शुरूआत हो जाएगी. गणेश चतुर्थी का समापन 28 सितंबर के दिन अनंत चतुर्दशी के साथ हो जाएगा जब गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की मूर्ति पानी में विसर्जित कर दी जाएगी. गणेश चतुर्थी के दिन आप भी बप्पा (Bappa) को मोदक और लड्डुओं के अलावा भोग में बेहद शुभ माने जाने वाली इन 2 चीजों का भोग लगा सकते हैं. जानिए यहां.
Ganesh Chaturthi: मुंबई से लालबागचा राजा गणपति बप्पा की पहली झलक आई सामने, देखें तस्वीरें
गणेश चतुर्थी पर भोग | Ganesh Chaturthi Bhog
चना और गुड़गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को चने और गुड़ का भोग लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. कहते हैं गुड़ और चने का भोग लगाकर बप्पा को प्रसन्न किया जा सकता है. इस भोग से मान्यतनुसार बप्पा भक्तों से खुश होते हैं और अपनी कृपादृष्टि बनाए रखते हैं. इस भोग को गणपति बप्पा को लगाने के बाद इसे प्रसाद स्वरूप कन्याओं में बांटना बेहद शुभ माना जाता है. बचा हुआ प्रसाद आप खुद के लिए और परिवार के लिए रख सकते हैं. ऐसा करने पर मान्यतानुसार धन की कमी नहीं रहती है.
बप्पा के अतिप्रिय पकवानों में मोदक (Modak) उच्च स्थान रखता है. भगवान गणेश की पूजा हो और मोदक शामिल ना किए जाएं तो पूजा अधूरी मानी जाती है. मोदक का भोग जरूर लगाएं. माना जाता है ऐसा करने पर घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
गणेशोत्सव में लड्डू भी भोग स्परूप शामिल किए जा सकते हैं. गणेशोत्सव में प्रसाद में बांटने के लिए भी लड्डू (Laddu) अच्छे हैं. आप मोतीचूर, बेसन, नारियल और मखाने के लड्डू पूजा में शामिल कर सकते हैं.
भोग में चढ़ाने के लिए मालपुए भी अच्छा चुनाव हैं. मान्यतानुसार बप्पा को मालपुए अच्छे लगते हैं. इसके अलावा पूरन पोली भी बनाई जा सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)