गणेश चतुर्थी पर भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां और इन चीजों से बचें, वरना बप्पा हो सकते हैं नाराज

Ganesh Chaturthi 2023: धार्मिक मान्यता के अनुसार गणेश चतुर्थी में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करके उनके प्रिय वस्तुओं को अर्पित किया जाता है. वहीं ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमें अर्पित नहीं करना चाहिए.

Advertisement
Read Time: 10 mins
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी में इन गलतियों को करने से बचें.

Ganesh Chaturthi 2023:  गणेश चतुर्थी में गणपति बप्पा की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जाती है. इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. गणेश भगवान की प्रतिमा (statue of ganesha) स्थापित करके उनकी प्रिय वस्तुएं उन्हें अर्पित की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो हमें गणपति जी के सामने बिल्कुल भी अर्पित नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके बने हुए काम बिगड़ सकते हैं. तो चलिए जानते हैं गणेश भगवान की पूजा करते समय हमें किन बातें का ध्यान रखना है.

पूजा करते समय इन बातों का रखें खास खयाल | Remember These Things While Worshiping

तुलसी ना चढ़ाएं 

वैसे तो भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी चढ़ाना जरूरी माना जाता है. सनातन धर्म में भी तुलसी का एक विशेष महत्व है. लेकिन गणपति बप्पा की पूजा में तुलसी चढ़ाना वर्जित माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि गणेश भगवान ने तुलसी से विवाह का प्रस्ताव ठुकरा दिया था जिसके बाद तुलसी ने गणेश जी को दो शादियों का श्राप दिया था. तब से गणेश जी की मूर्ति पर तुलसी नहीं चढ़ाया जाता. 

अक्षत चढ़ाते समय ध्यान रखें यह बात 

अक्षत यानि जिसकी क्षति ना हुई हो, जो पूरा हो. गणेश भगवान की पूजा करते समय टूटे अक्षत का इस्तेमाल ना करें. वही अक्षत अर्पित करें जो सबूत हो यानी पूरा हो. 

प्याज- लहसुन ना खाएं 

यदि आप बप्पा को अपने घर ला रहे हैं, उन्हें स्थापित करने वाले हैं तो आपको प्याज लहसुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आपको बिल्कुल सात्विक भोजन खाना चाहिए.

चंद्रमा ना देखें 

ऐसा माना जाता है कि चतुर्थी के दिन चंद्रमा नहीं देखना चाहिए. इस दिन चंद्रमा देखने से व्यक्ति पर कलंक लगता है. यानी उसके ऊपर किसी तरह का कोई इल्जाम लग सकता है जिससे उसका अपमान हो.

मूर्ति को अंधेरे में ना रखें

ध्यान रहे जहां भी गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई हो वहां अंधेरा नहीं होना चाहिए. साथ ही अंधेरे में गणेश जी की मूर्ति को स्पर्श ना करें. (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Agniveer Scheme | सरकार अग्निवीर को लेकर सारे हालात से वाकिफ़ : BD Mishra | NDTV India
Topics mentioned in this article