दस साल बाद Ganesh Chaturthi पर बन रहे हैं शुभ संयोग, यहां जानिए 

Ganesh puja 2022: इस बार यह पर्व बहुत खास होने वाला है. इस गणेश चतुर्थी कई शुभ संयोग बन रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कौन कौन से शुभ योग बन रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
31 अगस्त को मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी.
इस बार की गणेश चतुर्थी पर 10 साल बाद खास संयोग बन रहा है.
रवि योग, ब्रह्म योग और शुक्ल योग बन रहे हैं.

Ganesh Chaturthi shubh sanyog 2022: त्योहारों का मौसम  शुरू हो चुका है. इस बार सारे त्योहार बहुत धूम धाम के साथ मनाए जा रहे हैं. जन्माष्टमी के बाद अब गणेश चतुर्थी की तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है. इस बार गणेश चतुर्थी तीज के तुरंत बाद यानी 31 अगस्त को मनाई जाएगी. ऐसे में तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है. पंडाल सजने शुरू हो गए हैं. सब अपनी क्षमता अनुसार बप्पा की (ganpati bappa)  मूर्ति स्थापित करते हैं. इस बार यह पर्व बहुत खास होने वाला है. एक तो 2 साल बाद मनाया जा रहा है और इस चतुर्थी कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कौन कौन से शुभ संयोग गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं.

गणेश चतुर्थी और शुभ संयोग

इस बार गणेश चतुर्थी के पर्व पर रवि योग, ब्रह्म योग और शुक्ल योग बन रहे हैं. पंचांग के अनुसार 31 अगस्त  2022 दिन बुधवार को प्रातः काल 5 बजकर 58 मिनट से रात 12 बजकर 12 मिनट तक रवि योग है. वहीं, प्रात:काल 10:48 बजे तक शुक्ल योग और शुक्ल योग के समाप्त होने के तुरंत बाद से ब्रह्म योग प्रारंभ हो जाएगा.

आपको बता दें कि ये तीनों योग भगवान गणेश की पूजा के लिए शुभ हैं. रवि योग सफलता देने वाला होता है. इसमें सूर्य की स्थिति बहुत मजबूत होती है. इस समय पूजा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. 

Advertisement

गणेश चतुर्थी 2022 तिथि शुभ मुहूर्त | Ganesh Chaturthi 2022 Date Shubh Muhurat

पंचांग के अनुसार, इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त, बुधवार को पड़ रही है. चतुर्थी तिथि की शुरुआत 30 अगस्त को शाम 3 बजकर 33 मिनट से शुरू हो रही है. वहीं चतुर्थी तिथि की समाप्ति 31 अगस्त 2022 को शाम 3 बजकर 22 मिनट पर होगा. भगवान गणेश की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 24 मिनट से दोपहर 1 बजकर 54 मिनट तक है. वहीं गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन की तारीख 09 सितंबर है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

'कूल लुक' में दिखे अक्षय कुमार

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: नहीं है हथियार, पाकिस्तान ने लगाए झूठ के बाजार | Muqabla | NDTV India
Topics mentioned in this article