Ganesh Chaturthi 2022 Special Remedies: आज यानी भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से अगले 10 दिन तक पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम रहेगी. भक्त आज अपने-अपने घरों में गणपति की स्थापना और उनकी पूजा करेंगे. पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान गणेश का जन्म चतुर्थी के दिन ही हुआ था. इसलिए गणेश चतुर्थी का दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के लिए खास होता है. सभी देवताओं में गणेश जी प्रथम पूज्य माने गए हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश चतुर्थी पर कुछ खास कार्य करने से गणपति की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है. आइए जानते हैं कि गणेश चतुर्थी पर आज क्या करना शुभ रहेगा.
गणेश चतुर्थी पर ये काम करना रहेगा शुभ | It will be auspicious to do this work on Ganesh Chaturthi
धार्मिक मान्यता के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश का अभिषेक करना बहुत शुभ होता है. कहा जाता है कि चतुर्थी के दिन गणेश जी का अभिषेक करने से उनकी विशेष कृपा शीघ्र प्राप्त होती है. ऐसे में गणेश जी के अभिषेक के बाद गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ जरूर करें.
शास्त्रों में गणेश यंत्र को बेहद चमत्कारी बताया गया है. आज गणेश चतुर्थी पर इसकी स्थापना करना विशेष फलदायी हो सकता है. घर में इस यंत्र की स्थापना और पूजन करने से घर में किसी तरह की बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं करती हैं.
अगर लंबे समय से किसी समस्या से परेशान हैं तो गणेश चतुर्थी के दिन हाथी को हरा चारा खिलाएं. भगवान गणेश के मंदिर जाकर उनसे प्रार्थना करें. हाथी को हरा चारा खिलाने से इन परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.
आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए स्नान के बाद भगवान श्री गणेश को गुड़ और शुद्ध घी का भोग अवश्य लगाएं. इसके बाद इस भोग के प्रसाद को गाय को खिला दें. मान्यतानुसार ऐसा करने से आर्थिक परेशानियों के छुटकारा मिल सकता है.
किसी भी मनोकामना की पूर्ति के लिए चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश के मंदिर जाकर गुड़ की 21 गोलियां बनाएं और दूर्वा के साथ इसे चढ़ाएं. ऐसा करने से किसी भी मनोकामना की पूर्ति जल्दी होती है.
Ganesh Chaturthi 2022: इस बार शुभ योग में होगी गणेश चतुर्थी, जानें मुहूर्त और पूजा-विधि
विवाह में परेशानी आ रही है तो गणेश चतुर्थी के दिन व्रत रखें और बप्पा को मालपुए का भोग लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से शीघ्र ही विवाह का योग बनता है. गणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना शुभकारी होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)