Roti Ke Upaay : गाय को इस समय खिलाएंगे रोटी तो दूर होंगी सारी परेशानियां, जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र!

Roti Khilane Ke Upay: हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है. मान्यता है कि गाय की सेवा से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और सभी तरह कष्ट दूर हो जाते हैं. इससे घर की गरीबी दूर होती है और संपन्नता आती है. आइए जानते हैं गाय को रोटी खिलाने के उपाय.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
first roti to cow : शास्त्रों के अनुसार, गाय को रोटी खिलाने मात्र से ही दुख-दरिद्रता दूर हो जाती है.

Jyotish Tips: सनातन धर्म में गाय (Cow) को परब्रह्म का प्रतीक माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, गाय में सभी 33 कोटि देवी-देवताओं का निवास रहता है. गाय की सेवा मात्र से समस्त देवता प्रसन्न हो जाते हैं और हर संकट को दूर कर देते हैं. गाय की सेवा से घर में खुशियां आती हैं और आप धन-धान्य से संपन्न हो जाते हैं. शास्त्रों के अनुसार, गाय को रोटी खिलाने मात्र से ही दुख-दरिद्रता दूर हो जाती है और कर्ज से छुटकारा मिल जाता है. 

गौ-माता की सेवा से टल जाता है संकट (Problems Go Away By Worshiping Cow)

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अगर किसी की जन्मकुंडली में कोई बड़ा दोष है, उसके ग्रह प्रतिकूल हों या वह किसी संकट में है तो गाय की सेवा (Cow Worship)से हर तरह की बुरी स्थिति टल जाती है और देवी-देवता उसकी रक्षा करते हैं. इसी वजह से हिंदू धर्म (Hindi Religion) में बड़े-बुजुर्ग और साधु-संत गौ-माता की सेवा करने के लिए कहते हैं. हमारे घरों में गायों का पालन भी किया जाता है.

गाय को रोटी खिलाने से मिट जाता है संकट (Feeding Roti to the cow is a good solution)

ज्योतिष के मुताबिक, अगर आप सही समय पर गौ-माता को सिर्फ एक रोटी ही खिला दें तो उसका भी फल मिलता है. हर तरह के कष्ट मिट जाते हैं और सुख-शांति आती है. हिंदू धर्म के अनुसार, गाय को रोटी पूरे दिन में विशेष मुहूर्त में खिलानी चाहिए. अगर आप इस मुहूर्त में गाय को रोटी खिलाते हैं तो चाहे कैसी ही समस्या क्यों न हो, दूर हो जाती है. आइए जानते हैं गाय को रोटी खिलाने का सही समय..

 गाय को रोटी खिलाने का सही समय (The right time to feed Roti to the cow)

1. राहु खराब होने से जीवन में दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं. संतान का सुख नहीं मिलता है और परिवार में विपदाएं आती रहती हैं. गरीबी छोड़कर नहीं जाती है. ऐसी स्थिति में दोपहर 12 बजे 7 अलग-अलग तरह का अनाज को पीसकर उसकी रोटी या जौ और ज्वार से बने आटे की रोटी काली गाय को खिलाएं.

2. गौशाला में से किसी एक गाय की जिम्मेदारी उठाने से भी कई तरह के संकट दूर हो जाते हैं.

3. अगर कुंडली में सूर्य निर्बल है तो आप रोजाना गाय को साबुत गेहूं खिलाएं, इसके आपका सूर्य मजबूत होगा और बाकी के 9 ग्रहों की स्थिति भी अच्छी होगी.

4. सुबह-सुबह गाय के दूध से बना मक्खन खाने से शरीर में कैल्शियम की मात्रा अच्छी होती है. इससे राहु और शनि की वजह से कमजोर हुआ चंद्रमा अशुभ फल नहीं देता है.

Advertisement

5. अगर आपका चंद्रमा कमजोर है तो रात को सोने से पहले गाय का गुनगुना दूध पीएं और सुबह गाय के दूध से बना मक्खन खाएं.

6. अगर गुरु की दशा खराब या कमजोर है तो गाय की सेवा और दर्शन से ही वह बलशाली हो जाता है.

Advertisement

7. कुंडली में शनि अशुभ हो या साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है तो काला तिल या उड़द पीसकर गेहूं के आटे में मिलाकर गाय को रोटी बनाकर खिलाना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?