31 जुलाई को है सावन का चौथा सोमवार, अधिक मास में होने के कारण व्रत नहीं होंगे मान्य

31 जुलाई को चौथा सावन सोमवार है. इस साल सावन के हर सोमवार के खास योग बन रहे हैं. इन शुभ योग में भोलेनाथ की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस वर्ष 4 जुलाई से शुरू हुआ सावन माह अधिक मास (Adhik Maas ) के कारण 31 अगस्त को समाप्त होगा.

Fourth Sawan Somwar 2023: हिंदू धर्म में सावन को पवित्र माना जाता है. इस माह के हर सोमवार को भगवान शिव ( Lord Shiva) की पूजा का विधान है. सावन में शिवलिंग के जलाभिषेक से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सोमवार का व्रत रखने वालों को भगवान शंकर पर जल, गुड़, अक्षत, बेलपत्र और भांग धतुरा अर्पित कर विधिविधान से पूजा करनी चाहिए.  इस वर्ष 4 जुलाई से शुरू हुआ सावन माह अधिक मास (Adhik Maas ) के कारण 31 अगस्त को समाप्त होगा. माह में कुल आठ सोमवार के व्रत होंगे. 31 जुलाई (अधिक मास) को चौथा सावन सोमवार है. इस वर्ष सावन के हर सोमवार को खास योग बन रहे हैं. इन शुभ योग में शिव अराधना से सुखी दांपत्य जीवन, मनचाहा जीवनसाथी, सुख समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है. 

चौथे सोमवार को है ये खास योग
इस वर्ष सावन माह के हर सोमवार को खास योग बन रहा है. चौथे सोमवार यानी 31 जुलाई को रवि योग बन रहा है. रवि योग में विधि विधान से पूजा व शुभ कार्य करने से मान सम्मान और समृद्धि में वृद्धि होती है. 31 जुलाई को सुबह 5 बजकर 42 मिनट से शाम 6 बजकर 58 मिनट तक रवि योग है. सोमवार का शिव अराधना का विशेष महत्व है. 

व्रत मान्य नहीं
अधिक मास में अने के कारण सावन के चौथे सोमवार को सोमवार का व्रत मान्य नहीं है. इस दिन शिव जी की पूजा की जा सकती है लेकिन व्रत रखने की बाध्यता नहीं है. 

Advertisement

अधिक मास
पंचाग के अनुसार हर तीसरे वर्ष एक बार अधिक मास पड़ता है. इस चंद्र माह में सूर्य की संक्राति नहीं होती है. सावन में हर सोमवार को शिव की पूजा की जा सकती है लेकिन अधिक मास में आने वाले सोमवार को व्रत का पालन करना मान्य नहीं होता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका