Feng Shui Lucky Tips: फेंगशुई के ये शोपीस हैं बेहद लकी, घर में आएगी सुख-समृद्धि और सौभाग्य, चमकेगा कारोबार!

Feng Shui Lucky Tips: फेंगशुई टिप्स के मुताबिक कुछ चीजों बेहद लकी साबित होती हैं. इन्हें घर या दफ्तर में रखने से सुख-समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होती है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Feng Shui Lucky Tips: फेंगशुई में बताई गई ये चीजें बेहद लकी साबित होती हैं.

Feng Shui Lucky Tips: फेंगशुई में कछुआ (Turtle) को गुडलक (Good Luck) का प्रतीक मना गया है. माना जाता है कि कछुए की मूर्ति (Turtle Statue) को घर में रखने से सकारात्मकता आती है. जिससे घर-परिवार के लोगों की सुख-समृद्धि और तरक्की मिलती रहती है. इसे अलावा भी फेंगशुई (Feng Shui Showpieces) में कई ऐसे शोपीस हैं जो सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं. माना जाता है कि फेंगशुई का आधार पॉजीटिव और निगेटिव एनर्जी ही है. साथ ही यह एनर्जी पर ही काम करता है ताकि घर की नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित किया जा सके. आइए फेंगशुई के मुताबिक जानते हैं कि घर में किन चीजों को रखना शुभ है. 


 

फेंगशुई के लकी शोपीस | Lucky Showpieces of Feng Shui


 

कछुआ-  फेंगशुई के मुताबिक धातु का कछुआ (Metal Turtle) बेहद शुभ है. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. इसको घर की उत्तर दिशा की ओर मुंह करके रखना शुभ होता है. इसके साथ ही इसे कारोबार के स्थान पर भी इस स्थिति में रखा जाता है. इसके कारोबार में आर्थिक उन्नति होती है. अगर पैसों को किल्लत का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में क्रिस्टल का कछुआ रखना शुभ होता है. 


 

बिल्ली- फेंगशुई में बिल्ली को लकी कैट (Lucky Cat) कहा जाता है. लकी कैट को बहुत प्रभावी माना जाता है. कहा जाता है कि अगर कमाई में बरकत नहीं हो रही है तो इसे घर में रखने से सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. फेंगशुई के मुताबिक घर या दुकान में उत्तर दिशा में पीले रंग की बिल्ली रखना शुभ है. इसके साथ ही कार्य में सफलता और उन्नति पाने के लिए उत्तर दिशा में हरे रंग की बिल्ली को रखना उचित है. वहीं लव लाइफ में सफलता के लिए पश्चिम-दक्षिण दिशा में लाल रंग की बिल्ली रखना अच्छा माना गया है. 

Advertisement

ऊंट- फेंगशुई के अनुसार ऊंट का एक जोड़ा रखना बेहद शुभ होता है. ऊंट के जोड़े को घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना अच्छा माना गया है. दूसरी दिशाओं में रखने से इसका कोई लाभ नहीं मिलता है. ऊंट की मूर्ति को घर के अलावा कार्यस्थल पर भी रखा जा सकता है. इससे कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. साथ भी आर्थिक स्थिति में भी तेजी से प्रगति होती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING