फरवरी महीने में इतने दिन हैं विवाह के मुहूर्त, जानिए कब-कब है शहनाई बजने की तिथि और मुहूर्त

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अलगे साल फरवरी के माह में 12 दिन विवाह का लग्न मुहूर्त है. इसके साथ ही फरवरी में वसंत पंचमी और महाशिवरात्रि जैसे प्रमुख व्रत और त्योहार भी आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आइए जानते हैं फरवरी में कब कब है विवाह की तिथि और मुहूर्त (Wedding dates and Muhurt in February).

Wedding dates and auspicious timings in February-2025; हिंदू धर्म में माघ महीने का विशेष महत्व होता है और यह सामान्य तौर पर फरवरी में माह में आता है. माह में हर दिन गंगा स्नान विधि-विधान से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की परंपरा है. इसके साथ ही यह माह विवाह समेत सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य देव के मकर और कुंभ राशि में विराजमान रहने के दौरान विवाह संस्कार उत्तम होते है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अलगे साल फरवरी (February-2025) के माह में 12 दिन विवाह का लग्न मुहूर्त (Wedding dates and Muhurt) है. इसके साथ ही फरवरी में वसंत पंचमी और महाशिवरात्रि जैसे प्रमुख व्रत और त्योहार भी आएंगे. फरवरी की 2 तारीख को वसंत पचंमी और 26 तारीख को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. इसके पश्चात मार्च माह में होलाष्टक लग जाएगा और विवाह कार्यक्रम बंद हो जाएंगे. आइए जानते हैं फरवरी में कब कब है विवाह की तिथि और मुहूर्त (Wedding dates and Muhurt in February).

गीता जयंती पर मध्यप्रदेश में रचा जाएगा गीता पाठ का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, साथ में कर्म योग का पाठ करेंगे 5 हजार आचार्य

फरवरी माह विवाह मुहूर्त (Wedding dates and Muhurt in February)

3 फरवरी सोमवार

 3 फरवरी को माघ माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है और इस दिन रेवती नक्षत्र का संयोग बनने वाला है. इसके अलावा इस दिन साध्य एवं रवि योग का भी संयोग बनने वाला है. इन सभी योगों के कारण 3 फरवरी सोमवार विवाह के लिए उत्तम दिन है.

6 फरवरी गुरुवार

6 फरवरी को माघ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी एवं दशमी दोनों तिथियां हैं. 6 फरवरी को  रोहिणी नक्षत्र का संयोग बनने वाला है. इसके अलाव इस दिन ब्रह्म एवं इंद्र योग का निर्माण हो रहा है और यह दिन विवाह के लिए अत्यंत शुभ है.

7 फरवरी शुक्रवार

7 फरवरी को माघ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है और 7 फरवरी को  रोहिणी एवं मृगशिरा नक्षत्र का संयोग बनने वाला है. इस दिन इंद्र और रवि योग का निर्माण होने के कारण यह विवाह के लिए बहुत शुभ तिथि है.

13 फरवरी गुरुवार

13 फरवरी गुरुवार को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की प्रथम यानी प्रतिपदा तिथि है और इस दिन मघा और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का संयोग बनने वाला है. इसके अलावा इस दिन शिववास योग का भी निर्माण होगा और यह तिथि विवाह के लिए बहुत शुभ है.

14 फरवरी शुक्रवार

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ रहे 14 फरवरी शुक्रवार को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का संयोग बनने वाला है. इसके अलावा इस दिन सुकर्मा योग का निर्माण होगा जिसके कारण यह तिथि के लिए अति उत्तम है.

Advertisement

15 फरवरी शनिवार

15 फरवरी शनिवार को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है और इस दिन  उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का संयोग और भद्रावास योग का निर्माण होने वाला है. यह तिथि भी विवाह के लिए उत्तम है.

16 फरवरी रविवार

16 फरवरी रविवार को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है और इस दिन हस्त नक्षत्र है, जो कि विवाह के लिए अत्यंत शुभ है.

Advertisement

20 फरवरी गुरुवार

20 फरवरी गुरुवार को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी है और इस दिन अनुराधा नक्षत्र है, जिसमें विवाह को अति उत्तम माना जाता है.

21 फरवरी शुक्रवार

21 फरवरी शुक्रवार को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है और अनुराधा नक्षत्र है.

22 फरवरी शनिवार

22 फरवरी शनिवार को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है और इस दिन भी अनुराधा नक्षत्र है.

23 फरवरी रविवार

23 फरवरी रविवार को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है और इस दिन मूल नक्षत्र है. यह तिथि विवाह के लिए शुभ है.

Advertisement

25 फरवरी मंगलवार

25 फरवरी मंगलवार को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है और इस दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है जिसमें विवाह अत्यंत शुभ माना गया है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Meat Ban: असंवैधानिक...मीट बैन पर Asaduddin Owaisi का बयान; Ajit Pawar ने भी उठाए सवाल
Topics mentioned in this article