दुनिया के सबसे बड़े Yoga Center Swarved Mahamandir की ये हैं विशेषताएं

Yoga Center Swarved Mahamandir: स्वर्वेद महामंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर है जिसमें कमल गुंबद भी है तो साथ ही मकराना संगमरमर पर स्वर्वेद छंद उत्कीर्ण हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Yoga Center Swarved Mahamandir: स्वर्वेद मंदिर में क्या कुछ खास है, यहां विस्तार से जानिए.
istock

उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में आज दुनिया के सबसे बड़े योग केंद्र स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कर रहे हैं. स्वर्वेद महामंदिर में एकसाथ 20,000 लोगों के योग करने की व्यवस्था है. आज प्रधानमंत्री दिल्ली से वाराणसी वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. स्वर्वेद महामंदिर (Swarved Mahamandir) दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर है जिसमें कमल गुंबद भी है तो साथ ही मकराना संगमरमर पर स्वर्वेद छंद उत्कीर्ण हैं. इसके बनने की लागत 100 करोड़ है और यह अपनी तरह का पहला योग केंद्र है. 

स्वर्वेद महामंदिर की विशेषताएं 

  • यह विश्व का सबसे बड़ा ध्यान केंद्र है जिसमें एक समय पर 20,000 से अधिक लोग साथ बैठकर ध्यान कर सकते हैं.
  • यह ध्यान केंद्र पिछले 18 वर्षों से बन रहा था और आज इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करने जा रहे हैं.
  • यह ध्यानकेंद्र लगभग 3000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है और यह सात मंजिला ऊंचा है. 
  • इस महामंदिर में 125 पंखुड़ियों वाला कमल गुंबद है, मकराना संगमरमर पर 3137 स्वर्वेद छंद उत्कीर्ण हैं और यह आध्यात्मिकता के शिखर स्वर्वेद से प्रेरित है. 
  • महामंदिर की बाहरी दीवारों पर गुलाबी बलुआ पत्थर की संरचनाएं बनी हैं जो विरासत की झलक देती हैं.
  • इस महामंदिर में जड़ी-बूटीयों और औषधीयों वाला उद्यान भी है.
  • इस महामंदिर में सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के जीवन पर यांत्रिकी प्रस्तुति शामिल है.
  • सामाजिक कुरीतियों और सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन और ग्रामीण भारत की भलाई के लिए अनेक सामाजिक-सांस्कृतिक परियोजनाओं के केंद्र के रूप में इस महामंदिर को बनाया गया है. 

प्रधानमंत्री इस मंदिर का भ्रमण और उद्घाटन करने के बाद दूसरे क्षेत्र में जाकर विकसित भारत यात्रा के लिए लोगों से मिलेंगे. 

PM Modi आज दुनिया के सबसे बड़े Yoga Center Swarved Mahamandir का करेंगे उद्घाटन

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: SIR की लिस्ट से OUT अब IN होंगे? | Bihar SIR | NDA |
Topics mentioned in this article