ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहू-केतू करने वाले हैं राशि परिवर्तन, इस गोचर से जानें किन 3 राशियों को हो सकता है लाभ 

Rahu-Ketu Rashi Gochar: माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में राहू-केतू राशि परिवर्तन करने वाले हैं जिसका सकारात्मक असर इन 3 राशियों पर पड़ने वाला है. आप भी जानिए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Rahu-Ketu जल्द ही राशि परिवर्तन करने वाले हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहू और केतू को छाया ग्रह भी कहा जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जल्द ही राहू-केतू राशि परिवर्तन करेंगे.
राहू-केतू इन राशियों के लिए अच्छे साबित होंगे.

Zodiac Signs: राहू और केतू को ज्योतिष शास्त्र में छाया ग्रह कहते हैं. मान्यतानुसार राहू और केतू (Rahu-Ketu) को सर्प का प्रतीक रूप माना जाता है जिसमें राहू उस सर्प का मस्तक और केतू सर्प का आधा धड़ हैं. कहा जाता है कि ये ऐसे ग्रह हैं जो जीवन पर विपरीत प्रभाव डालते हैं. लेकिन, जल्द ही राहू-केतू का राशि गोचर (Rashi Gochar) कुछ राशियों के लिए सकारात्मक माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह गोचर इन राशियों की किस्मत पलटने वाला भी साबित हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 अप्रैल के दिन सुबह 11 बजकर 18 मिनट पर राहू मेष राशि में गोचर करने वाले हैं और केतू तुला राशि में गोचर कर जाएंगे. इस राशि परिवर्तन का 3 राशियों पर विशेष प्रभाव देखा जा सकेगा. 

यह भी पढ़ें शेर नहीं बल्कि ये जानवर होगा इस नवरात्रि पर मां दुर्गा का वाहन, जानें शुभ योग और महत्व

राहू-केतू राशि परिवर्तन का राशियो पर प्रभाव 

मेष राशि पर राहू-केतू का प्रभाव 


राहू-केतू का राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस राशि के लोग अपने जीवन में सकारात्मक चीजें होती हुई देख पाएंगे. इतना ही नहीं इनके जीवन में ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार होने की संभावना है. 

Advertisement

वृश्चिक राशि पर राहू-केतू का प्रभाव 

इस राशि के लोगों के लिए भी इस समय को अच्छा माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार समस्याओं और मुश्किलें हल होने के साथ ही परिणाम भी इस राशि के लोगों के पक्ष में आ सकते हैं. 

Advertisement

कुंभ राशि पर राहू-केतू का प्रभाव 

कुंभ राशि के लिए यह समय कुछ नया सीखने की राह में फलदायी माना जा रहा है. इस राशि के जातक अपने जीवन में कुछ कौशल से जुड़ा नया करते हैं तो ये उनके लिए अच्छा साबित हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में राहू-केतू के राशि गोचर को इनके लिए अच्छा मान रहा है.  
 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मदुरै में धूमधाम से निकली रथ यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

Featured Video Of The Day
Martyr Mohammad Imtiaz: Cross Border Firing में शहीद हुए मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी गई
Topics mentioned in this article