Easter Sunday Quotes: आज है ईस्टर संडे, सभी को भेजिए यहां दिए मैसेजेस और कोट्स 

Easter Sunday Wishes: आज ईसाई धर्म का पवित्र दिन ईस्टर संडे है. इस दिन प्रभु यीशू मसीह का पुनर्जन्म हुआ था. इस खास दिन पर आप भी सभी को यहां दिए संदेश भेज सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Easter Sunday 2025 Quotes: ईस्टर संडे पर सभी को भेजिए ये खास शुभकामनाएं. 

Easter Sunday 2025: गुड फ्राइडे के बाद आने वाला रविवार ईस्टर संडे कहलाता है. यह ईसाई धर्म के प्रमुख दिनों में से एक है. गुड फ्राइडे के दिन यीशू मसीह (Jesus Christ) को सूली पर चढ़ाया गया था और इसके बाद ईस्टर संडे के दिन यीशू का पुनर्जन्म हुआ था. ऐसे में यह दिन यीशू के जीवित होने का दिन है जिसे ईसाई धर्म में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन गिरिजाघरों को सजाया जाता है, जुलूस निकाले जाते हैं, करीबियों को ईस्टर संडे की बधाई  (Happy Easter Wishes) दी जाती है और घर पर तरह-तरह के पकवान तैयार किए जाते हैं. आप भी अपने परिचितों और नाते रिश्तेदारों को ईस्टर संडे के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. 

Aaj Ka Rashifal 20 April: आज का राशिफल पढ़ें यहां, किस राशि के लिए कैसा होगा दिन, क्या है शुभ अंक, लकी रंग और Love Horoscope 

ईस्टर संडे की शुभकामनाएं | Easter Sunday Wishes In Hindi 

पुनर्जीवित मसीह आपके हृदय को आनंद से भर दें
आपको नई आशा और शांति प्रदान करें.
हैप्पी ईस्टर!

ईस्टर के अंडे, फूलों की खुशबू और प्यारे खरगोश
सब मिलकर आपके जीवन में खुशियां लाएं! 

हैप्पी ईस्टर!

ऐ मसीहा तुम आ गए वापस पास हमारे
तरस गए थे दर्शन को हम तुम्हारे
जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने
चमका दी किस्मत, पूरे किए सपने हमारे.
हैप्पी ईस्टर!

जरा सा मुस्कुरा देना ईस्टर का दिन है,
शिकवे दिल से भुला देना, ईस्टर का दिन है,
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक्त 
दुआ देना, दुआ लेना ईस्टर का दिन है.
हैप्पी ईस्टर!

प्रभु यीशु के चरणों की धूल है हम,
प्रभु के लिये, प्यारे फूल है हम,
इन्हीं फूलों को बचाया और बगीचे को सजाया 
हमारे पापों को प्रभु यीशू ने है अपनाया. 
हैप्पी ईस्टर!

ईस्टर आपके जीवन में नई उम्मीद,
नई शुरुआत और ढेर सारी खुशियां लाए.
हैप्पी ईस्टर!

यीशु मसीह के प्रेम की ज्योति आपके जीवन को रोशन करे.
हैप्पी ईस्टर!

ईस्टर का यह पावन पर्व हमें विश्वास, प्रेम और त्याग का संदेश देता है.
ईसा की कृपा से आपका जीवन उज्जवल और शांतिमय हो. 
हैप्पी ईस्टर!

Advertisement

दुख के बाद सुख और अंधकार के बाद उजाला आता है - यही है ईस्टर का संदेश.
हैप्पी ईस्टर!

ईस्टर का यह पावन पर्व हमें विश्वास,
प्रेम और त्याग का संदेश देता है!
ईसा मसीह की कृपा से आपका जीवन उज्ज्वल और शांतिमय हो!
हैप्पी ईस्टर!

लाता है सुख, लाता है प्यार,
ये दिन दे सबको ब्लेसिंग हजार,
मन में न रहे किसी के गम,
ईस्टर की मुबारक देते हैं हम!
हैप्पी ईस्टर!

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India GDP Growth: Trump के मुंह पर भारत का तमाचा, 7.8% की GDP ग्रोथ से अर्थव्यवस्था में तूफान