Happy Dussehra 2023: दशहरा (dussehra) एक ऐसा त्योहार है जो पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. और कुछ दिनों में सबसे बड़े त्योहार में से एक त्योहार दशहरा का शुभारंभ होने वाला है. आपको बता दें की हर साल अश्विन माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा पर्व मनाया जाता है. हम सभी इस दिन को विजयादशमी (vijayadashami 2023) के नाम से भी जानते हैं. मान्यता के अनुसार इस दिन श्री राम ने लंका के रावण के लंका के रावण का वध कर माता सीता को उसके चंगू से छुड़ाया था. इस त्योहार से पूरे देशवासियों को ये संदेश मिलता है कि की बुराई चाहे जितना भी बड़ा हो जीत हमेशा अच्छा की ही होती है. ऐसे में कई लोग दशहरा कब है 23 या 24 इस (dussehra 2023 date) बात को लेकर कन्फ्यूजन में हैं, तो चलिए यहां आपको बताते हैं विजयादशमी और रावण दहन का शुभ मुहूर्त.
कब है दशहरा | When Is Dussehra 2023
देश का सबसे बड़ा त्योहार दशहरा हर साल अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल इस महापर्व का शुभारंभ 23 अक्टूबर, सोमवार को शाम 5 बजकर 44 मिनट से हो रहा है. वहीं इसके समापन की बात करें तो 24 अक्टूबर, मंगलवार को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर ये समाप्त हो जाएगा. क्योंकि 24 अक्टूबर, मंगलवार को उदया तिथि शुरू हो रही है इसलिए विजयादशमी का पर्व 24 अक्टूबर, मंगलवार को ही मनाया जाएगा.
रावण दहन का शुभ मुहूर्त | Ravan Dahan Shubh Muhurat 2023
रावण दहन का मुहूर्त हमेशा दशहरा के दिन प्रदोष काल में ही बनता है. इस तरह से इस साल रावण दहन का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर, मंगलवार को शाम 5 बजकर 43 मिनट से है. रावण के पुतले को जलाने का ये सबसे सही समय माना जस रहा है. पूरे परिवार संघ इस पुतले को जलाइए और बुराई पर अच्छाई की जीत कीजिए.
विजयादशमी का महत्व | Importance Of Vijayadashami
हिंदू धर्म में विजयादशमी का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्री राम ने लंकापति रावण का वध कर माता सीता को उनके चंगुल से आजाद करवाया था. और तभी से विजयादशमी का ये पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से पूरे देश भर में मनाया जाता है. इस दिन कई शुभ कार्य किए जाते हैं. बच्चों का अक्षर लेखन, मुंडन, नामकरण भूमि पूजन जैसे मांगलिक कार्य अगर विजयादशमी के दिन किया जाए तो यह शुभ माना जाता है.
(प्रस्तुति - रौशनी सिंह)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)