Durga Chalisa in Hindi: नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो अंबे दुःख हरनी...नवरात्रि में यहां से पढ़ें संपूर्ण दुर्गा चालीसा

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में दुर्गा चालीसा के पाठ का विशेष महत्व है. माना जाता है कि जो भक्त चैत्र नवरात्रि में श्रद्धा और भक्ति के साथ दुर्गा चालीसा का पाठ करता है, उसके सभी कष्टों का नाश होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ऐसे में यहां से पढ़ें संपूर्ण दुर्गा चालीसा-

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Durga Chalisa: दुर्गा चालीसा 40 चौपाइयों में रचित है. यहां से पढ़ें संपूर्ण दुर्गा चालीसा.

Durga Chalisa: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025) का पावन पर्व चल रहा है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन (Chaitra Navratri 2025 Day 2) है. ऐसे में हर ओर भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है. गौरतलब है कि नवरात्रि के नौ दिनों में भक्त मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. मां दुर्गा को शक्ति, साहस, धैर्य और विजय की देवी माना जाता है. उनकी कृपा से भक्तों के जीवन से दुखों का नाश होता है और सुख-समृद्धि का संचार होता है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की आराधना में दुर्गा चालीसा (Durga Chalisa in Navratri) का पाठ विशेष महत्व रखता है. मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि में श्रद्धा और भक्ति के साथ दुर्गा चालीसा पढ़ने से सभी कष्टों का नाश होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

यह चालीसा 40 चौपाइयों में रचित है. कहा जाता है कि जो भक्त नवरात्रि के दौरान नियमित रूप से दुर्गा चालीसा का पाठ करता है, उसके जीवन में किसी भी प्रकार की नकारात्मकता और दुर्भाग्य टिक नहीं पाते. मां दुर्गा की कृपा से वह सभी कष्टों से मुक्त हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी नवरात्रि में मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो श्रद्धा और विश्वास के साथ दुर्गा चालीसा का पाठ करें. 

Chaitra Navratri 2025 Day 2: चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन होती है मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें सही विधि, भोग, मंत्र, शुभ रंग और कथा

Advertisement

यहां से पढ़ें संपूर्ण दुर्गा चालीसा (Durga Chalisa in Hindi)

नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी॥ 
निरंकार है ज्योति तुम्हारी। तिहूं लोक फैली उजियारी॥

शशि ललाट मुख महाविशाला। नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥ 
रूप मातु को अधिक सुहावे। दरश करत जन अति सुख पावे॥

तुम संसार शक्ति लै कीना। पालन हेतु अन्न धन दीना॥ 
अन्नपूर्णा हुई जग पाला। तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥

प्रलयकाल सब नाशन हारी। तुम गौरी शिवशंकर प्यारी॥ 
शिव योगी तुम्हरे गुण गावें। ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें॥

रूप सरस्वती को तुम धारा। दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा॥ 
धरयो रूप नरसिंह को अम्बा। परगट भई फाड़कर खम्बा॥

रक्षा करि प्रह्लाद बचायो।हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो॥ 
लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं। श्री नारायण अंग समाहीं॥

क्षीरसिन्धु में करत विलासा। दयासिन्धु दीजै मन आसा॥
हिंगलाज में तुम्हीं भवानी। महिमा अमित न जात बखानी॥

मातंगी अरु धूमावति माता। भुवनेश्वरी बगला सुख दाता॥
श्री भैरव तारा जग तारिणी। छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी॥

केहरि वाहन सोह भवानी। लांगुर वीर चलत अगवानी॥
कर में खप्पर खड्ग विराजै। जाको देख काल डर भाजै॥

सोहै अस्त्र और त्रिशूला। जाते उठत शत्रु हिय शूला॥ 
नगरकोट में तुम्हीं विराजत। तिहुंलोक में डंका बाजत॥

शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे। रक्तबीज शंखन संहारे॥ 
महिषासुर नृप अति अभिमानी। जेहि अघ भार मही अकुलानी॥

रूप कराल कालिका धारा। सेन सहित तुम तिहि संहारा॥ 
परी गाढ़ संतन पर जब जब। भई सहाय मातु तुम तब तब॥

Advertisement

अमरपुरी अरु बासव लोका। तब महिमा सब रहें अशोका॥ 
ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी। तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥

प्रेम भक्ति से जो यश गावें। दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें॥
ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई। जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई॥

Advertisement

जोगी सुर मुनि कहत पुकारी। योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी॥
शंकर आचारज तप कीनो। काम अरु क्रोध जीति सब लीनो॥

Advertisement

निशिदिन ध्यान धरो शंकर को। काहु काल नहिं सुमिरो तुमको॥ 
शक्ति रूप का मरम न पायो। शक्ति गई तब मन पछितायो॥

शरणागत हुई कीर्ति बखानी। जय जय जय जगदम्ब भवानी॥ 
भई प्रसन्न आदि जगदम्बा। दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा॥

मोको मातु कष्ट अति घेरो। तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो॥ 
आशा तृष्णा निपट सतावें। रिपू मुरख मौही डरपावे॥

शत्रु नाश कीजै महारानी। सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी॥ 
करो कृपा हे मातु दयाला। ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला।

जब लगि जिऊं दया फल पाऊं। तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं॥
दुर्गा चालीसा जो कोई गावै। सब सुख भोग परमपद पावै॥

देवीदास शरण निज जानी। करहु कृपा जगदम्ब भवानी॥

॥ इति श्री दुर्गा चालीसा सम्पूर्ण ॥

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence की जांच के लिए 9 सदस्यीय SIT गठित | Mamata Banerjee | Waqf | Mithun Chakraborty