Nine Days of Navratri: मां दुर्गा के महापर्व नवरात्रि (Navratri) की शुरूआत हो चुकी है. नवरात्रि के समय भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा विधिवत पूजा करते है. हर दिन मां के अलग रूप की भक्ति होती हैं और पूरे विधि-विधान से मां की पूजा की जाती है. इस साल नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से 24 अक्टूबर 2023 तक रहेगी. वैसे तो हर साल नवरात्रि मनाई जाती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि नवरात्रि का पर्व 7 या 8 दिन का क्यों नहीं होता है और 9 दिनों का ही क्यों होता हैं. मशहूर एस्ट्रोलॉजर डॉ. जय मदान (Dr. Jai Madaan) ने इससे जुड़े तर्क दिए हैं.
नौ दिनों की ही क्यों होती है नवरात्रि (Why is Navratri celebrated for Nine Days)
9 है सबसे बड़ा अंककिसी भी धर्म में 9 अंक सबसे बड़ा माना जाता है. हिन्दू धर्म में मां दुर्गा के नौ रूप पूजे जाते हैं. गणित में भी सबसे बड़ा अंक 9 ही होता है.
9 अंक नए जीवन का प्रतिक है. बच्चा अपने मां के पेट में 9 महीने के लिए ही रहता हैं और उसके बाद एक नए जीवन का जन्म होता है.
हिन्दी के काव्य शास्त्र में 9 ही रस होते हैं. यही रस छंद और अलंकार काव्य रचना के जरूरी तत्व होते हैं.
हिन्दू धर्म में अकसर नौ ग्रह की पूजा की जाती है. खासतौर से भगवान शिव की पूजा से इन नौ ग्रहों को जोड़कर देखा जाता है.
नवरात्रि के समय पूजी जाने वाली मां दुर्गा के नौ ही रूप है. इसलिए नवरात्रि का त्योहार नौ दिनों तक ही मनाया जाता है. इन नौ दिनों में हर दिन मां के एक नए रूप की पूजा होती है.
पूर्णता का प्रतिकअंक संख्या 9 पूर्णता का प्रतिक है. क्योंकि अंक शास्त्र में भी इसके बाद 1 अंक आता है जो नए शुरूआत का प्रतिक है. इसलिए नवरात्रि में किसी भी अधुरे काम को पूरा करना शुभ माना जाता है.
(प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)