कहते हैं मंगलवार के दिन ये 8 काम करने पर क्रोधित हो सकते हैं बजरंगबली, आप भी जान लीजिए

Bajrangbali को क्रोधित ना करने के लिए ये 8 काम करने से बचने की सलाह दी जाती है. आप भी जान लीजिए मान्यताओं के अनुसार कौन-से हैं ये वर्जित कार्य.

Advertisement
Read Time: 2 mins
B

Bajrangbali: हनुमान जी को यूं तो संकट हरने वाला माना जाता है, लेकिन जब वे क्रोधित होते हैं तो लोग उनसे बचते हुए भागते हैं. इसलिए कहा जाता है कि चाहे जो हो हनुमान जी का मन चित्त रहना चाहिए. गौरतलब है कि मंगलवार (Tuesday) को हनुमान जी (Hanuman Ji) का दिन कहते हैं और भक्त इस दिन हनुमान जी की पूजा कर प्रसाद चढ़ाते हैं. लेकिन, इस दिन उन विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए जो  हनुमान जी को क्रोधित कर सकती हैं. 

मंगलवार के दिन हनुमान भक्त नहीं करते ये 8 काम | Hanuman Devotees Don't Do These 8 Things On Tuesday 

  1. माना जाता है कि हनुमान जी को मानने वाले या कहें हनुमान जी के भक्त मंगलवार के दिन शेव (Shave) नहीं करते. उनका मानना है कि इस दिन बाल काटना या शेव करना अशुभ होता है. 
  2. मंगलवार के दिन नाखून काटना भी बुरा माना गया है. 
  3. कहा जाता है कि मंगलवार के दिन मांसाहारी (Non-veg) खाना नहीं खाना चाहिए, साथ ही, कहते हैं कि मछली का सेवन करने से धन पानी की तरह बह जाता है. 
  4. दूध और दूध से बनी चीजों से परहेज किया जाता है. 
  5. मंगलवार के दिन शराब पीने को वर्जित कहा गया है. 
  6. मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इस दिन लाल कपड़े पहनने को सही माना गया है. 
  7. मंगलदोश से बचने के लिए बड़े भाई से लड़ने से बचने की सलाह दी जाती है. 
  8. कहते हैं कि मंगलवार के दिन मेकअप के प्रोडक्ट्स नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि इससे शादीशुदा जीवन में तनाव पैदा होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi में एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदात, राजधानी में कानून व्यवस्था का कैसे सुधरेगा हाल?
Topics mentioned in this article