शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए भक्त करते हैं ये 5 कार्य, मानते हैं Shani की होती है कृपा

Shani Dev को प्रसन्न करना आसान नहीं है. लेकिन, मान्यताओं के अनुसार कुछ कार्य ऐसे हैं जिन्हें करने से शनि देव खुश हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Shani Dev को न्याय का देवता कहा जाता है.

Saturn: सूर्यपुत्र शनि देव को न्याय का देवता (God of Justice) माना जाता है. कहा जाता है कि जिसपर शनि देव क्रोधित हो जाते हैं उसकी नियति उसका साथ छोड़ देती है अर्थात शनि देव को कभी क्रोधित नहीं करना चाहिए. शनिवार (Saturday) के दिन को शनि देव का दिन कहते हैं और इस दिन भक्त शनि देव को तेल चढ़ाते हैं. अगर आप भी शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको भी वे कार्य करने होंगे जो भक्त करते हैं और जिनसे शनि देव (Shani Dev) खुश होकर कृपा बरसाते हैं. मान्यताओं के अनुसार निम्न कार्य शनि देव को प्रसन्न करने के लिए किए जाते हैं.

शनि देव को प्रसन्न कैसे करें | How To Please Shani Dev

  1. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार जो लोग हनुमान जी की पूजा करते हैं शनि देव उनसे प्रसन्न रहते हैं. इसलिए शनिवार (Shanivaar) के दिन हनुमान मंदिर जाना या हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ माना जाता है.
  2. 43 दिन तक शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाना अच्छा माना जाता है. रविवार के दिन को छोड़ दिया जाता है.
  3. मानते हैं कि सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ की पूजा करने पर शनि देव प्रसन्न होते हैं.
  4. पीपल के पेड़ के तने पर सरसो का तेल चढ़ाना भी अच्छा माना गया है.
  5. आप शनि (Shani) के भक्त हैं तो आपको अपने जीवन में सत्य और न्याय की भावना धारण करनी चाहिए. माना जाता है कि शनि देव उन्हीं लोगों से प्रसन्न होते हैं जो न्याय और सत्य पर चलते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi in Kuwait: 'कुवैत में चलता था भारतीय रुपया' - पीएम ने सुनाई 60 साल पुरानी कहानी
Topics mentioned in this article