मंगलवार के दिन बजरंगबली के इन मंत्रों का जाप करना माना जाता है शुभ

सनातन परंपरा में संकटमोचक और बल, बुद्धि, विद्या के सागर माने जाने वाले हनुमान जी की पूजा कई स्वरूपों में की जाती है. मान्यता है कि आज के दिन सच्ची श्रद्धा से पवनपुत्र हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मंगलवार के दिन किया जाता है बजरंगबली के इन मंत्रों का जाप
नई दिल्ली:

मंगलवार का दिन महावीर बजरंगबली का वार माना जाता है. सनातन परंपरा में संकटमोचक और बल, बुद्धि, विद्या के सागर माने जाने वाले हनुमान जी की पूजा (Lord Hanuman Wroship) कई स्वरूपों में की जाती है. मान्यता है कि आज के दिन सच्ची श्रद्धा से पवनपुत्र हनुमान (Lord Hanuman) जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं. कहते हैं मंगलवार का व्रत (Mangalwar Vrat)रखकर अगर हनुमान जी की उपासना की जाए तो वे जल्द प्रसन्न होते हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा का सर्वश्रेष्ठ दिन माना जाता है, इस दिन देवालय में भक्तों का अंबार लगा रहता है.

मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह और शाम दोनों पहर होता है. आज के दिन आप सुबह सूर्योदय के बाद और शाम को सूर्यास्त के बाद हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं. आज के दिन पूजा के समय इन मंत्रों (Mantra) का जाप करना शुभ माना जाता है.

इन मंत्रों का करें जाप

हनुमान बीज मंत्र – ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:

हनुमान अष्टदशाक्षर मंत्र – नमो भगवते आन्जनेयाये महाबलाये स्वाहा.

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा.

मनोजवं मारुतुल्यवेगं जितेंद्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्. वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये.

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय.

ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा.

नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः

मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन.

इन बातों का रखें ध्यान

मंगलवार का व्रत करने वाले व्रती को आज के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.

आज के दिन मिठाई का दान करना शुभ माना जाता है, लेकिन खुद मीठे का सेवन न करें.

मंगलवार के दिन हवन नहीं करवाना चाहिए.

मंगलवार के दिन बाल और नाखूनों को काटना वर्जित माना जाता है.

मंगलवार के दिन लोहे का सामान खरीदने से बचें.

मंगलवार को अपने पास लाल रंग का रुमाल रखना शुभ माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG