दिवाली की पूजा में मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति के अलावा सामग्री की भी पड़ेगी जरूरत, अभी नोट कर लें पूरी लिस्ट

Diwali Puja 2024 Samagri List: दिवाली की रात मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से पहले ही पूजा के सारे सामान की एक लिस्ट बनानी होगी. ताकि पूजा के समय अफरा तफरी ना रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस लिस्ट के अनुसार पूजा की सामग्री (Diwali pooja saman list) पहले ही एकत्र कर लेना जरूरी है.

Diwali Puja Samagri List 2024: दिवाली (Diwali 2024) का त्योहार हिंदुओं का बड़ा त्योहार है. इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी के साथ साथ कुबेर की पूजा का प्रावधान है. हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती है. इस साल यानी 2024 को दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा की जाती है. पूजा में मां लक्ष्मी औऱ गणेश जी की मूर्तियों के साथ पूजा के सामान की पहले ही तैयारी कर लेनी चाहिए. पूजा में फूल माला, प्रसाद, मिठाई, दीप, धूप आदि की व्यवस्था पहले ही कर लेनी चाहिए. अगर आप भी विधिवत तौर पर मां लक्ष्मी की पूजा करना चाह रहे हैं तो इस लिस्ट के अनुसार पूजा की सामग्री (Diwali pooja saman list) पहले ही एकत्र कर लेना जरूरी है.

दिवाली पर याद से करें इस चीज की खरीदारी | Thing To Purchase On Diwali

Photo Credit: Canva



दिवाली पूजा की सामग्री Diwali pooja saman list

दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए जरूरी है कि आप पूजा का सारा सामान पहले ले आएं. इसके लिए एक लिस्ट जरूरी है. इस लिस्ट में सबसे पहले मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां आती हैं. इसके अलावा चौकी, चौकी का कपड़ा, चांदी का सिक्का, कुबेर और लक्ष्मी यंत्र चाहिए. मां लक्ष्मी के लिए लाल वस्त्र और चूड़ियां. भगवान गणेश के लिए पीला पटका. फूल माला, अशोक के पत्ते, मिट्टी या पीतल का कलश, आम के पत्ते, पांच तरह का अनाज, पांच तरह की मिठाई, पांच तरह के फल, खीर, कमल का फूल, गुलाब का फूल, केसर, चंदन, कपूर, दीपक, बाती, सरसों का तेल और घी, कुमकुम, सिंदूर, अबीर, साबुत हल्दी, कौड़ियां, गोमती चक्र, हल्दी की गांठ, पान के पत्ते, कमलगट्टे की माला, पंचमेवा, गंगाजल, साबुत धनिया, रुई, सुपारी, पान, लौंग, इलायची, एक लोटा जल के लिए, खील बताशे, लेखनी यानी पैन, जटा वाला नारियल, अगरबत्ती, चार मुंह वाला बड़ा दीपक, तुलसी दल, मौली, इत्र की शीशी, दूध, दही, शक्कर, शहद,गन्ना, सीताफल, सिंघाड़ा, कुशा या दूर्वा गणपति के लिए.

विधिवत पूजा से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी  maa Laxmi will happy to see special puja

आपको बता दें कि दिवाली की रात को मां लक्ष्मी का विधिवत पूजा पाठ करके उन्हें अपने घर में आमंत्रित किया जाता है. मां लक्ष्मी इस दौरान धरती लोक पर भ्रमण करती हैं. साफ सुथरा जगमगाता घर देखकर वो आकर्षित होती हैं. शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा करना फलदायी माना जाता है. मां लक्ष्मी की आरती करने के पश्चात महालक्ष्मी मंत्र का जाप करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal की पटाखे न जलाने की अपील, BJP का पलटवार, त्योहारों में कटौती नहीं!
Topics mentioned in this article