Diwali 2023: 12 या 13 नवंबर, कब है खुशियों का महापर्व दिवाली, डेट को लेकर है कंफ्यूजन तो यहां से नोट कर लें सही तिथि और शुभ मुहूर्त

Diwali 2023 Date Delhi: दिवाली की डेट को लेकर असमंजस में हैं तो यहां जान लीजिए 12 या 13 तारीख कब मनाई जाएगी दिवाली, ये होगा लक्ष्मी पूजन का सही समय.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Diwali 2023 date in hindi: 2023 में लक्ष्मी पूजन इस दिन है.

Diwali 2023 Date: दिवाली (diwali 2023) खुशियों का वो त्योहार जिसके आने का इंतजार हर किसी को रहता है. इस दिन को मनाने की तैयारी न जाने कितने महीनों से शुरू हो जाती है. इसके बाद दिवाली के दिन पूरा देश दियों की रोशनी में जगमगा उठता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी रात्रि के समय धरती पर आती है और अपने भक्तों को आशीर्वाद देती है. दिवाली के दिन बुधवार रूप से मां लक्ष्मी (lord laxmi) की पूजा अर्चना करने से जीवन सुख समृद्धि से भर जाता है और माता भक्तों को धन-धान्य का आशीर्वाद देती हैं. लेकिन इस साल दिवाली की सही तारीख को लेकर लोगों में दुविधा देखने को मिल रही है. तो चलिए जानते हैं इस साल किस दिन मनाई जाएगी दिवाली और लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त (laxmi pujan muhurat 2023) क्या होगा.

दिवाली कब है 2023 | When is Diwali 2023 in India

दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. ऐसे में 12 नवंबर 2023, रविवार को कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पड़ रही है. यानी इस साल दिवाली 12 नवंबर 2023 रविवार को दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी और 13 नवंबर, सोमवार की दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा. प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजन करना शुभ माना जाता है इसलिए 12 नवंबर, रविवार को दिवाली मनाई जाएगी.

लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त कब से है | Laxmi Pujan Diwali 2023 Date

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन विधिवत रूप से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करनी चाहिए. ऐसा करने से मां धन-धान्य का सौभाग्य प्राप्त करती है और परिवार में सुख- समृद्धि बनी रहती है. अगर लक्ष्मी पूजन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो 12 नवंबर की शाम 5 बजकर 40 मिनट से पूजा का शुभ मुहूर्त है जो 7 बजकर 36 मिनट तक रहेगा.

Advertisement

                                                                                                     (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत Bollywood के कई कलाकारों को मिले धमकी भरे इमेल में क्या लिखा है? | Rajpal Yadav
Topics mentioned in this article