दिवाली के मौके पर घर में लाइए ये चीजें, धन संपत्ति और सुख समृद्धि से भर उठेगा आपका घर

मान्यता है कि दिवाली पर खरीदी गई ये चीजें लाभ देती हैं. अगर आप भी घर में सुख समृद्धि और वैभव की कामना कर रहे हैं तो इस बार इन शुभ चीजों को अपने घर ले आइए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इस बार त्योहार पर ले आइए ये चीजें.

Diwali  2023 : देश भर में दीपों की रोशनी और खुशियों का महापर्व दीपवाली आरंभ होने जा रहा है. पांच दिवसीय दीपावली पर्व की शुरुआत धनतेरस (Diwali 2023) से होती है. इस बार दिवाली 12 नवंबर को है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश  (Goddess Lakshmi) का पूजन होता है. मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई चीज 13 गुना लाभ देती हैं. अगर आप भी घर में सुख समृद्धि और वैभव की कामना कर रहे हैं तो इस बार दिवाली पर इन शुभ चीजों को अपने घर ले आइए.

दिवाली पर घर ले आइए ये खास चीजें   

सोना
दिवाली के दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन सोना खरीदा जाए तो भविष्य में उतने सोने में 13 फीसदी वृद्धि हो जाती है. इसलिए अगर आप सोच रहे हैं तो इस बार सोने का सिक्का या कोई जवाहरात घर ला सकते हैं.

पीतल के बर्तन
दिवाली पर पीतल के बर्तन खरीदना काफी शुभ माना जाता है. पीतल के बर्तन में भगवान की पूजा काफी फलदायी साबित होती है. इसलिए आप इस पर्व पर पीतल के बर्तन खरीद सकते हैं.

Advertisement

चांदी
दिवाली पर चांदी खरीद भी काफी लाभदायक मानी जाती है. चांदी मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय है और इससे चंद्रमा भी शांत रहता है. इसलिए आप दिवाली के दिन चांदी का सिक्का खरीद कर घर ला सकते हैं. आप चांदी का ऐसा सिक्का खरीदिए जिस पर गणेश लक्ष्मी बने हों और दीवाली के दिन इनकी पूजा कीजिए.

Advertisement

चावल
दिवाली के दिन घर में अन्न के रूप में आप चावल खरीद कर ला सकते हैं. दरअसल चावल को अक्षत कहते हैं और इसे शुभता और समृद्धि का प्रतीक कहा जाता है. इससे घर के अन्न भंडार भरे रहेंगे और घर में बरकत होती रहेगी.

Advertisement

गोमेद चक्र
दिवाली के दिन गोमेद चक्र खरीदने से घर में सुख संपत्ति का वास होता है. इस दिन गोमेद चक्र लाकर मंदिर में रख दीजिए और दीपावली की पूजा में इन्हें रखिए. इससे मां लक्ष्मी सदैव घर में वास करती हैं.

Advertisement

श्रीयंत्र
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी का प्रिय श्रीयंत्र घर में लाना भी बहुत शुभ माना जाता है. ये मां लक्ष्मी का मंत्र है और इसे घर में लाने से हमेशा घर में धन और संपत्ति के रूप में मां लक्ष्मी का वास रहेगा.

धनिया
धनिया धन का प्रतीक माना जाता है, इसलिए दिवाली के दिन साबुत धनिया खरीद कर घर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है.

नमक
दिवाली के दिन घर में नमक की थैली खरीद कर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है. सफेद नमक मां लक्ष्मी और शुभता का प्रतीक है इसलिए इस बार धनतेरस पर नमक खरीद कर घर ला सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Muzaffarnagar में वक्फ विधेयक का विरोध करने वाले 300 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी
Topics mentioned in this article