धनतेरस पर मां लक्ष्मी की पूजा कैसे करें और यम के दीये का क्या है महत्व, पंडित जी से जानिए

Dhanteras 2024: पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने पर जीवन से आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dhanteras Lakshmi Puja: धनतेरस पर मान्यतानुसार किया जाता है मां लक्ष्मी का पूजन. 

Dhanteras Puja: इस साल धनतेरस का पर्व आज 29 अक्टूबर, मंगलवार के दिन मनाया जा रहा है. धनतेरस को धन त्रयोदशी (Dhan Trayodashi) के नाम से भी जाना जाता है. पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस पड़ता है. आज धन्वंतरि जयंती भी और इस दिन कई वर्षों के बाद भौम प्रदोष व्रत भी रखा जा रहा है. ऐसे में धनतेरस का महत्व और भी बढ़ गया है. श्री वल्लभराम शालिग्राम सांग्वेद विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री विश्वेश्वर शास्त्री द्राविड़ जी ने बताया कि धनतेरस पर किस तरह मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) का पूजन किया जा सकता है और कौनसे काम करने अत्यधिक शुभ माने जाते हैं. विशेश्वर शास्त्री गणेश्वर शास्त्री के भाई हैं. गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने ही अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और शिलान्यास का मुहूर्त निकाल था और पूजन करवाया था. 

धनतेरस और भौम प्रदोष व्रत का महासंयोग कर्ज से दिलाता है मुक्ति, काशी विद्वत परिषद के महामंत्री ने कही यह बात

धनतेरस पर किस तरह करें पूजा | Dhanteras Puja Vidhi 

श्री विश्वेश्वर शास्त्री द्राविड़ के अनुसार धनतेरस को धन त्रयोदशी भी कहते हैं और धन प्राप्ति के लिए ही इस दिन पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन शाम के समय सबसे पहले यम के नाम का दीपक जलाया जाता है जिससे अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है. यह चार मुख वाला दीया होता है और इसे यम का दीपक कहा जाता है.

Advertisement

इसके अतिरिक्त मां लक्ष्मी के समक्ष दीपक जलाया जाता है. इस दिन खीर बनाना बेहद शुभ माना जाता है और माता के समक्ष अर्पित किया जाता है. पंडित जी का कहना है कि यम के दीप को सबसे पहले जलाएं और यम के दीप को धनतेरस पर ना जलाने पर जीवन में संकट आते हैं. इसके अलावा, धनतेरस पर घर में जो भी संपत्ति हो उसकी पूजा की जाती है.  

Advertisement

बन रहा है त्रिग्रही योग 

धनतेरस पर इस साल त्रिग्रही योग (Trigrahi Yog) का शुभ संयोग भी बन रहा है. आज त्रिपुष्कर, इंद्र, वैधृति योग और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का महासंयोग भी बन रहा है. ऐसे में धनतेरस पर विधिवत पूजा संपन्न करने पर घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आ सकती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?
Topics mentioned in this article