Dhanteras 2024: पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस मनाया जाता है. इस साल आज 29 अक्टूबर यानी आज धनतेरस है. धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi), कुबेर देव और भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. माना जाता है कि धनतेरस पर कुछ चीजें घर लाने और धनतेरस की पूजा करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है और जीवन से आर्थिक कष्ट दूर हो जाते हैं. धनतेरस के दिन सोने के सिक्के, चांदी के सिक्के और आभूषणों के अलावा बर्तन और झाड़ू वगैरह भी खरीदे जाते हैं. ऐसे में शॉपिंग (Shopping) करने का शुभ मुहूर्त और पूजा के शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है. यहां जानिए इस साल धनतेरस की खरीदारी किस-किस समय करना शुभ होगा.
धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त | Dhanteras Shopping Shubh Muhurt
इस वर्ष धनतेरस की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 29 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 31 मिनट से हो रहा है और इस तिथि का समापन कल 30 अक्टूबर के दिन 1 बजकर 15 मिनट पर हो जाएगा.
धनतेरस के दिन सोना-चांदी आदि खरीदने का सुबह का शुभ मुहूर्त 06:31 बजे से शुरू होने वाला है और सुबह 10:31 बजे तक रहेगा.
इसके बाद सोना-चांदी (Gold Silver) और धातु आदि खरीदने का शाम का शुभ मुहूर्त 06:36 बजे से रात 08:32 बजे तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में भी खरीदारी की जा सकती है.
इस साल धनतेरस की पूजा (Dhanteras Puja) का शुभ मुहूर्त शाम 06:30 बजे से 08:12 बजे तक रहने वाला है. इसके बाद प्रदोष काल का शुभ मुहूर्त शाम 05:37 बजे से रात 08:12 बजे तक है. पूजा का वृषभ काल का शुभ मुहूर्त शाम 6:32 बजे से रात 08:26 बजे तक है.
धनतेरस के दिन जिन चीजों को खरीदा जाता है उन्हीं को पूजा के समय मां लक्ष्मी के समक्ष अर्पित करते हैं. धनतेरस पर खरीदारी के साथ ही नया काम शुरू करना और निवेश करना भी अच्छा माना जाता है. इसके अलावा, धनतेरस की पूजा में मां लक्ष्मी, कुबेर देव (Kuber Dev) और भगवान धन्वंतरि के नाम का दीया जलाया जाता है. इस दिन आटे का एक बड़ा दीपक जलाना भी शुभ मानते हैं.
पूजा करते हुए मां लक्ष्मी, कुबेर देव और भगवान धन्वंतरि को कुमकुम लगाएं, अक्षत लगाएं और माला पहना दें. इसके बाद भोग अर्पित करें. भोग में गाय के दूध से बने मक्खन को जरूर शामिल करें. आरती करें और सभी में प्रसाद के वितरण के साथ ही पूजा संपन्न कर लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)