Nirjala Ekadashi 2022: निर्जला एकादशी का व्रत कर रहे हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल, खुश होंगे भगवान, मिलेगा आशीर्वाद

Nirjala Ekadashi 2022: साल 2022 की निर्जला एकादशी 10 जून को पड़ने वाली है. निर्जाला एकादशी व्रत में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Nirjala Ekadashi 2022: निर्जला एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है.

Nirjala Ekadashi 2022: निर्जला एकादशी का हिंदू धर्म में खास महत्व है. प्रत्येक महीने में दो एकादशी (Ekadashi) पड़ती है. निर्जला एकादशी व्रत ( Nirjala Ekadashi) में कहा जाता है कि इसका व्रत करने से साल भर की एकादशी (Ekadashi) जितना लाभ मिलता है. निर्जला एकादशी व्रत (Nirjala Ekadashi Vrat) इस बार 10 जून को रखा जाएगा. निर्जाला एकादशी का व्रत बिना जल ग्रहण किए रखा जाता है. मान्यता है को जो कोई भी इस एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat) को रखता है, उसे भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की विशेष कृपा प्राप्त होती है. शास्त्रों के मुताबिक एकादशी व्रत (Nirjala Ekadashi Vrat) के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है. आइए जानते हैं निर्जला एकादशी व्रत का नियम.


निर्जला एकादशी व्रत नियम | Nirjala Ekadashi Fasting Rules


धार्मिक मान्यतानुसार निर्जला एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat) के दौरान पानी नहीं पिया जाता है, इसलिए इस एकादशी को निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) कहा जाता है. हालांकि बीमार लोग व्रत के दौरान पानी की सकते हैं. जिन्हें सेहत से जुड़ी कोई समस्या है वे निर्जला एकादशी व्रत के दौरान फलाहार कर सकते हैं. 

निर्जला एकादशी व्रत के दिन किसी भी प्रकार का तामसिक भोजन नहीं किया जाता है. मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज ये सभी तामसिक भोजन में आते हैं. इसलिए व्रती को निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2022) के दिन इन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. 

Advertisement


मान्यता है कि एकादशी (Ekadashi) की रात में सोना नहीं चाहिए, बल्कि रात्रि में भगवान विष्णु का स्मरण और भजन-कीर्तन करना चाहिए. कहा जाता है कि एकदशी के दिन रात के समय सोने से व्रत का प्रभाव खत्म हो जाता है. 

Advertisement

निर्जला एकादशी का व्रत रखने वालों को इस दिन अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए. दरअसल मान्यता है कि इस दिन अपशब्द बोलने से व्रत का फल नष्ट हो जाता है. इसलिए हर भक्त इस बात का खास ख्याल रखते हैं. 

Advertisement

मान्यतानुसार निर्जला एकादशी का व्रत (Nirjala Ekadashi Vrat) रखने वालों को व्रत की अवधि में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. साथ ही मन कर्म और वचन से शुद्ध रहना चाहिए. इसके अलावा इस दिन क्रोध करने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि एकादशी व्रत के दौरान क्रोध करने से व्रत का फल नहीं मिलता है.

Advertisement

निर्जाला एकादशी का व्रत रखने वालों को सुबह स्नान के बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से व्रत का पूरा फल मिलता है. 


निर्जला एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को जल से भरा हुआ कलश, खड़ाऊ, छाता, खीरा, ककड़ी आदि का दान करना पुण्यदायक माना गया है. इसलिए जितना संभव हो सके यह काम करना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

कुतुब मीनार में पूजा मामले में 9 जून को फैसला सुनाएगी साकेत कोर्ट

Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP
Topics mentioned in this article