Dev Uthani Ekadashi: आज रखा जा रहा है देवउठनी एकादशी का व्रत, भक्त इस शक्तिशाली स्त्रोत का कर सकते हैं पाठ 

Dev Uthani Ekadashi Puja: मान्यतानुसार देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु अपनी निद्रा से जाग उठते हैं. इस दिन से ही मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो जाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Dev Uthani Ekadashi Vrat: देवउठनी एकादशी पर किया जाता है भगवान विष्णु का पूजन.

Dev Uthani Ekadashi 2023: सालभर में 24 एकादशी पड़ती हैं जिनमें से एक है देवउठनी एकादशी. देवउठनी एकादशी की विशेष धार्मिक मान्यता है. मान्यतानुसार भगवान विष्णु (Lord Vishnu) देवशयनी एकादशी पर क्षीर सागर में शयन करने चले जाते हैं और देवउठनी एकादशी पर अपनी निद्रा से उठते हैं. देवउठनी एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो जाता है. माना जाता है कि देवउठनी एकादशी का व्रत रखने पर जातक के घर में सुख और समृद्धि आती है और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. इस साल भक्त आज 23 नवंबर, गुरुवार के दिन देवउठनी एकादशी का व्रत रख रहे हैं. इस व्रत में तुलसी कवच स्त्रोत (Tulsi Kavach Strota) का पाठ करना बेहद शुभ माना जाता है. 

मां लक्ष्मी को कुछ भोग चढ़ाने माने जाते हैं बेहद शुभ, कहते हैं प्रसन्न हो जाती हैं महालक्ष्मी

देवउठनी एकादशी की पूजा | Dev Uthani Ekadashi Puja

देवउठनी एकादशी का व्रत रख रहे व्रत इस दिन खास पूजा करते हैं. पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि इस साल 22 नवंबर रात 11 बजकर 03 मिनट से शुरू हो चुकी है और अगले दिन यानी आज 23 नवंबर रात 9 बजकर 1 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. इस चलते देवउठनी एकादशी का व्रत (Dev Uthani Ekadashi Vrat) 23 नवंबर के दिन ही रखा जा रहा है. एकादशी व्रत का पारण 24 नवंबर, शुक्रवार सुबह 6 बजकर 51 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 57 मिनट के बीच कर सकते हैं. 

तुलसी को भगवान विष्णु की प्रिय माना जाता है. ऐसे में देवशयनी एकादशी की पूजा में विशेषकर तुलसी के पत्ते शामिल किए जाते हैं. एकादशी पर तुलसी कवच स्तोत्र का पाठ करना भी बेहद शुभ माना जाता है. 

Advertisement
तुलसी कवच 

तुलसी श्रीमहादेवि नमः पंकजधारिणी ।
शिरो मे तुलसी पातु भालं पातु यशस्विनी ।।

दृशौ मे पद्मनयना श्रीसखी श्रवणे मम ।
घ्राणं पातु सुगंधा मे मुखं च सुमुखी मम ।।

जिव्हां मे पातु शुभदा कंठं विद्यामयी मम ।
स्कंधौ कह्वारिणी पातु हृदयं विष्णुवल्लभा ।।

पुण्यदा मे पातु मध्यं नाभि सौभाग्यदायिनी ।
कटिं कुंडलिनी पातु ऊरू नारदवंदिता ।।

जननी जानुनी पातु जंघे सकलवंदिता ।
नारायणप्रिया पादौ सर्वांगं सर्वरक्षिणी ।।

संकटे विषमे दुर्गे भये वादे महाहवे ।
नित्यं हि संध्ययोः पातु तुलसी सर्वतः सदा ।।

इतीदं परमं गुह्यं तुलस्याः कवचामृतम् ।
मर्त्यानाममृतार्थाय भीतानामभयाय च ।।

मोक्षाय च मुमुक्षूणां ध्यायिनां ध्यानयोगकृत् ।
वशाय वश्यकामानां विद्यायै वेदवादिनाम् ।।

द्रविणाय दरिद्राण पापिनां पापशांतये ।।

अन्नाय क्षुधितानां च स्वर्गाय स्वर्गमिच्छताम् ।
पशव्यं पशुकामानां पुत्रदं पुत्रकांक्षिणाम् ।।

राज्यायभ्रष्टराज्यानामशांतानां च शांतये I
भक्त्यर्थं विष्णुभक्तानां विष्णौ सर्वांतरात्मनि ।।

जाप्यं त्रिवर्गसिध्यर्थं गृहस्थेन विशेषतः ।
उद्यन्तं चण्डकिरणमुपस्थाय कृतांजलिः ।।

तुलसीकानने तिष्टन्नासीनौ वा जपेदिदम् ।
सर्वान्कामानवाप्नोति तथैव मम संनिधिम् ।।

मम प्रियकरं नित्यं हरिभक्तिविवर्धनम् ।
या स्यान्मृतप्रजा नारी तस्या अंगं प्रमार्जयेत् ।।

सा पुत्रं लभते दीर्घजीविनं चाप्यरोगिणम् ।
वंध्याया मार्जयेदंगं कुशैर्मंत्रेण साधकः ।।

सापिसंवत्सरादेव गर्भं धत्ते मनोहरम् ।
अश्वत्थेराजवश्यार्थी जपेदग्नेः सुरुपभाक ।।

पलाशमूले विद्यार्थी तेजोर्थ्यभिमुखो रवेः ।
कन्यार्थी चंडिकागेहे शत्रुहत्यै गृहे मम ।।

श्रीकामो विष्णुगेहे च उद्याने स्त्री वशा भवेत् ।
किमत्र बहुनोक्तेन शृणु सैन्येश तत्त्वतः ।।

यं यं काममभिध्यायेत्त तं प्राप्नोत्यसंशयम् ।
मम गेहगतस्त्वं तु तारकस्य वधेच्छया ।।

जपन् स्तोत्रं च कवचं तुलसीगतमानसः ।
मण्डलात्तारकं हंता भविष्यसि न संशयः ।।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?
Topics mentioned in this article