Chhoti Diwali 2022: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए छोटी दीवाली पर जरूर निपटा लें ये खास काम, जानें क्या करना रहेगा सही

Chhoti Diwali 2022 Date: छोटी दिवाली इस साल 24 अक्टूबर, सोमवार को पड़ रही है. ऐसे में जानिए इस दिन क्या करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Chhoti Diwali 2022 Date Shubh Muhurat: छोटी दिवाली पर ये काम करना शुभ माना गया है.

Chhoti Diwali 2022 Date, Shubh Muhurat, Upay: हिंदी पंचांग के अनुसार, इस साल छोटी दिवाली (Chhoti Diwali Kab hai) और बड़ी दिवाली एक साथ पड़ रही है. दरअसल इस बार 24 अक्टूबर, को कार्तिक मास की अमावस्या है. इस दिन दिवाली मनाई जाएगी. इसके साथ ही इसी दिन यानी 24 अक्टूबर को ही छोटी दिवाली (Chhoti Diwali 2022) का भी संयोग बन रहा है. आमतौर पर दिवाली के एक दिन पहले यानी कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि को यम दिवाली (Yama Diwali 2022) यानी छोटी दिवाली मनाई जाती है. आइए जानते हैं कि इस बार छोटी दिवाली कब है और इस दिन क्या करना शुभ रहेगा. 

कब है छोटी दिवाली | Chhoti Diwali 2022 Date

हिंदू पंचांग के अनुसार, छोटी दिवाली कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस बार 23 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 04 मिनट से चतुर्दशी तिथि शुरू हो रही है. जो कि 24 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 28 मिनट तक है. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. 

Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन इन जगहों पर जलाएं दीया, मां लक्ष्मी का घर में होगा वास

छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी) शुभ मुहूर्त | Chhoti Diwali, Narak Chaturdashi 2022 Shubh Muhurat

छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी के दिन अभ्यंग स्नान का खास महत्व है. अभ्यंग स्नान के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 08 मिनट से 6 बजकर 31 मिनट तक है. 

Advertisement

छोटी दिवाली यानी नकर चतुर्दशी पर क्या करें | Chhoti Diwali 2022 Upay

शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए धनतेरस से लेकर बड़ी दिवाली तक का समय बेहद शुभ होता है. कहा जाता है कि अगर दिवाली से पहले यानी छोटी दिवाली पर कुछ उपाय किए जाएं तो मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में जानते हैं कि छोटी दिवाली पर कौन-कौन से उपाय करना अच्छा रहेगा. 

Advertisement

Dhanteras 2022 Date: इस दिन है धनतेरस, जानें सोना-चांदी की खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त और महत्व

  • छोटी दिवाली तक घर के सारे कचड़े को बाहर कर देना चाहिए. साथ ही घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई करनी चाहिए. मान्यता है कि मां लक्ष्मी स्वच्छता में ही निवास करती हैं. 

  • घर की साफ-सफाई करने बाद कोने-कोने को गंगाजल से शुद्ध करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सकारत्मक एनर्जी बनी रहती है. 

  • दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा से पहले घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक और शुभ-लाभ का चिह्न बनाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से बरकर होती है. 

  • दिवाली की पूजा से पहले घर के सभी हिस्सों में रंग बिरंगी लाइट और फूलों की माला से सजावट करनी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है. 

  • छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी के दिन घर के बाहर मुख्य द्वार के पास दीया जलाना शुभ होता है. इस दिन दक्षिण दिशा में दीपक जलाना शुभ माना गया है.

Diwali 2022: दिवाली पर दक्षिणावर्ती शंख की पूजा होती है खास, इस तरह पूजा करने पर मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

दिवाली से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक, रोजाना खरीदारों की लग रही भीड़

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें