Chhath puja 2022 Samagri : पहली बार कर रहे हैं छठ पूजा तो जरूर जानें ये नियम और पूजन सामग्री

Chhath puja Samagri: छठ पूजा के लिए कुछ पूजन सामग्री बेहद जरूरी माने गए हैं. मान्यतानुसार, छठी मैया की पूजा में इनका विशेष ध्यान रखा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Chhath puja Samagri: छठ पूजा के लिए ये सामग्रियां बेहद जरूरी हैं.

Chhath puja 2022 Samagri: लोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा आज से शुरू हो रही है. इस क्रम में पहले दिन यानी आज नहाय-खाय प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके बाद 29 अक्टूबर को खरना पूजा की जाएगी. 30 अक्टूबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके अलगे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व का समापन होगा. छठ पूजा के लिए पूजन सामग्री की लिस्ट पहले से तैयार कर लेना जरूरी होता है. अगर आप पहली बार छठ पूजा करने जा रहे हैं तो ऐसे में पूजन के लिए पहले से सामग्री एकत्र कर लेना अच्छा रहेगा. आइए जानते हैं कि छठ पूजा में किन-किन सामग्रियों की जरूरत होती है. साथ ही किन सामग्रियों को पहले से व्यवस्थित कर लेना अच्छा रहेगा. 

छठ पूजा 2022 पूजा सामग्री लिस्ट | Chhath puja Samagri

छठ पूजा में छठी मैया और सूर्य देव के निमित्त प्रसाद और परवान को रखने के लिए सूप या दउरा की जरूरत होती है. इसके साथ ही इसका इस्तेमाल पूजन सामग्री को धोने के लिए भी किया जाता है. 

छठी मैया की पूजा के लिए बांस का डाला लेना बेहद जूरूरी होता है. इसमें पूजन की सामग्री को बांधाकर छठ घाट पर ले जाते हैं. 

Advertisement

छठी मैया का प्रसाद बनाने के लिए चावल की जरूरत होती है. चावल के आटे को शुद्धता के साथ तैयार करके ठेकुआ बनाया जाता है. इसके साथ ही गेहूं को साफ करके उसके आटे से पूड़ी बनाई जाता है. इसके अलावा अन्य पकवान भी बनाए जाते हैं. 

Advertisement

छठ घाट पर सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए एक ग्लास या लोटा की अवश्यकता होती है. पीतल का लोटा या ग्लास हो तो बेहतर है.

Advertisement

Chhat Puja 2022 Date: नहाय-खाय के साथ आज से शुरू है रही है छठ पूजा, जानें खरना और सुबह-शाम का अर्घ्य कब

Advertisement

छठी मैया का प्रसाद बनने के लिए चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में पूजन की सामग्री में साफ गुड़ को भी शामिल करें. 

छठ घाट पर दूध और जल इत्यादि रखने के लिए ग्लास, लोटा और थाली की जरूरत पड़ती है. ऐले में इसकी व्यवस्था पहले से करें. 

मिठाई में लड्डू, पीले रंग के मिठाई, शहद इत्यादि की व्यवस्था कर सकते हैं. 

पकवान बनाने के लिए सूजी और मैदा की जरूरत पड़ती है. ऐसे में इसकी व्यवस्था पहले से कर लेना अच्छा रहेगा.

सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा के लिए पूजन सामग्री के तौर पर अक्षत, सिंदूर, धूप, दीप, तेल, कुमकुम और कपूर आदि की व्यवस्था कर लें.

Chhath Puja Calendar 2022: 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है छठ पर्व, जानिए नहाय-खाय से लेकर पारण तक की तिथि और शुभ मुहूर्त

छठी मैया को चढ़ाने के लिए फल में केला, नारियल, नाशपाती, शरीफा, सेब, संतरा, नींबू, सुथनी, शकरकंदी बैंगन, मूली, इत्यादि. 

इसके साथ ही पूजा के लिए चार मुखी दीपक, छोटे दीप, कपड़े या रूई की बाती, दीप में देने के लिए तेल इत्यादि. 

केराव की आवश्यकता छठ पूजा में सबसे अधिक होती है. दरअसल केराव का इस्तेमाल कथा सुनने के बाद प्रसाद के रूप में किया जाता है. साथ ही इसका सेवन करके ही व्रत का पारण किया जाता है. 

हल्दी, मूली, अदरक का हरा पौधा, पत्ते वाले 7 गन्ने (5 गन्ने छठ घाट के लिए और 2 प्रसाद के लिए).

Chhath Puja 2022: छठ पूजा के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम, छठी मैया हो जाती हैं नाराज !

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India
Topics mentioned in this article