छठ की सही डेट और पूजा मुहूर्त सबकुछ जानिए यहां, सारी कनफ्यूजन हो जाएगी दूर

Chhath kab hai 2024 : इस बार छठ की तारीख को लेकर बहुत विरोधाभास है जिसके कारण लोग समझ नहीं पा रहे हैं आखिर छठ की पूजा किस दिन की जाएगी, तो चलिए आपकी कंफ्यूजन दूर करते हैं  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
 इस पर्व पर छठी मैया की पूजा करते हुए भक्त अपने बच्चों की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.

Right date of Chhath 2024 :  सूर्य भगवान और छठी मैया को समर्पित छठ महापर्व 4 दिनों तक चलता है. इसकी शुरुआत नहाय खाय से होती है, उसके बाद खरना या लोहंडा, संध्या अर्घ्य और फिर अंतिम दिन उगते सूर्य को उषा अर्घ्य के साथ समाप्त होती है. इस बार छठ की तारीख को लेकर बहुत विरोधाभास है जिसके कारण लोग समझ नहीं पा रहे हैं आखिर छठ की पूजा किस दिन की जाएगी. तो चलिए आपकी कंफ्यूजन दूर करते हैं और बताते हैं नहाय खाय से लेकर उषा अर्घ्य की सही तारीख और मुहूर्त.

शारदा सिन्हा के पारंपरिक गीतों के बिना अधूरी है छठ पूजा, यहां जानिए फेमस छठ गीत और उनके मायने

पंचांग के अनुसार कब है छठ ? When is Chhath according to the calendar?

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर छठ पूजा की शुरूआत होती है. जो सप्तमी तिथि पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होती है. ऐसे में इस साल 5 से 7 नवंबर तक छठ पूजा का पर्व मनाया जाएगा. जिसमें मुख्य छठ पूजा 7 नवंबर यानी षष्ठी तिथि को. इस साल षष्ठी तिथि 12:41 बजे से शुरू होकर 8 नवंबर की मध्य रात्रि तक रहेगी. ऐसे में शाम का अर्घ्य देने का मुहूर्त 7 नवंबर 5 बजकर 29 मिनट पर सुबह का अर्घ्य देने का मुहूर्त 8 नवंबर को 6 बजकर 37 मिनट तक है. 

Advertisement

छठ पूजा का कैलेंडर 2024 - Chhath Puja Calendar 2024

नहाय-खाय - 5 नवंबर (सूर्योदय - सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 41 मिनट पर होगा.)
खरना - 6 नवंबर, बुधवार को (इस दिन मीठा भात और लौकी की खिचड़ी खाई जाती है. )
शाम का अर्घ्य - 7 नवंबर को
सुबह का अर्घ्य - 8 नवंबर को 

Advertisement

छठ महापर्व का महत्व -Significance of chhath puja

 इस पर्व पर छठी मैया की पूजा करते हुए भक्त अपने बच्चों की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. इस दिन भक्त प्रार्थना करते हैं कि बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा रहे और उसे लंबी उम्र का आशीर्वाद मिले. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Budget 2025: Jyotiraditya Scindia ने 'किसान, गरीब, महिलाएं और युवा' को क्यों बताया बजट के मुख्य अंश
Topics mentioned in this article