चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन इस तरह करें मां चंद्रघंटा की पूजा, जानिए मां का स्वरूप और प्रिय रंग

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. देवी मां की पूजा कैसे करें जानिए यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Maa Chandraghanta Puja: मां चंद्रघंटा की इस तरह की जा सकती है पूजा.  

Chaitra Navratri: चैत्र माह में नवरात्रि के दिन शुरू हो चुके हैं. आज 24 मार्च, नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जा रही है. मां चंद्रघंटा के स्वरूप पर ही उनका नाम रखा गया है. देवी मां के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्द्धचंद्र सुशोभित है जिस चलते उनका नाम चंद्रघंटा (Chandraghanta) पड़ा. माता शेर की सवारी करती हैं और उनके हाथों में कमल व कमंडल के साथ-साथ अस्त्र-शस्त्र नजर आते हैं. मां के माथे पर चमकता हुआ अर्द्धचंद्र ही मां की पहचान है. 

मां चंद्रघंटा को मान्यतानुसार शांति और कल्याण की देवी माना जाता है और कहा जाता है कि माता रानी (Mata Rani) का पूजन करने पर जातक को आध्यात्मिक शक्ति की अनुभूति होती है. ऐसे में भक्त पूरे मनोभाव से मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना करते हैं. 

मां चंद्रघंटा की पूजा | Ma Chandraghanta Puja 

मां चंद्रघंटा की पूजा करने से पहले उनके विषय में कुछ विशेष बातों का ज्ञान होना चाहिए. मां चंद्रघंटा का प्रिय रंग सुनहरा या पीला माना जाता है. इस चलते पूजा में इस रंग के वस्त्र पहनना बेहद शुभ होता है. इसके अतिरिक्ति माता को सफेद व पीले गुलाब के फूलों की माला अर्पित की जा सकती है. ऐसा करने पर मां का चित्त प्रसन्न होता है.

मां चंद्रघंटा की पूजा (Maa Chandraghanta Puja) करने के लिए सुबह-सवेरे निवृत्त होकर स्नान पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते हैं. कपड़े मां के प्रिय रंग के हों तो मान्यतानुसार पूजा का फल भी मिलता है. इसके बाद व्रत का संकल्प लिया जाता है. व्रत में पूजा के बाद ही भक्त कुछ ग्रहण कर सकते हैं. मां चंद्रघंटा की पूजा के शुभ मुहूर्त की बात करें तो आज 12 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक अभिजित मुहूर्त रहेगा. इससे बाद शाम को 6 बजकर 33 मिनट से 6 बजकर 57 मिनट तक गोधुलि मुहूर्त रहने वाला है. 

पूजा के लिए मां की चौकी सजाई जाती है और माता के समक्ष दीप जलाकर आरती गाते हैं. मां चंद्रघंटा को तिलक लगाकर भोग चढ़ाया जाता है. भोग में केसर की खीर या दूध से बनी कोई भी मिठाई खिलाना बेहद शुभ होता है. पंचामृत और चीनी-मिश्री का भोग भी माता को लगाया जा सकता है. 

मां चंद्रघंटा का मंत्र 

ऐं श्रीं शक्तयै नम:
या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नम:।।
पिण्डजप्रवरारूढ़ा ण्डकोपास्त्रकेर्युता। प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता॥

Advertisement
मां चंद्रघंटा आरती 

जय मां चंद्रघंटा सुख धाम
पूर्ण कीजो मेरे काम 
चंद्र समान तू शीतल दातीचंद्र तेज किरणों में समाती
क्रोध को शांत बनाने वाली
मीठे बोल सिखाने वाली
मन की मालक मन भाती हो
चंद्र घंटा तुम वरदाती हो 
सुंदर भाव को लाने वाली 
हर संकट मे बचाने वाली 
हर बुधवार जो तुझे ध्याये 
श्रद्धा सहित जो विनय सुनाय 
मूर्ति चंद्र आकार बनाएं 
सन्मुख घी की ज्योत जलाएं 
शीश झुका कहे मन की बाता 
पूर्ण आस करो जगदाता 
कांची पुर स्थान तुम्हारा 
करनाटिका में मान तुम्हारा 
नाम तेरा रटू महारानी 
'भक्त' की रक्षा करो भवानी 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कहने को 1 फरवरी, लेकिन Middle Class को आज मिला मोदी सरकार से असली New Year Gift!
Topics mentioned in this article