Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के चौथे दिन की जाती है माता कूष्माण्डा की पूजा, जानें इस दिन किस रंग के कपड़े पहनना माना जाता है शुभ 

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के चौथे दिन दुर्गा मां के स्वरूप देवी कूष्माण्डा की विधि-विधान से पूजा की जाती है. जानिए इस दिन किस रंग को पहनने की विशेष मान्यता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Maa Kushmanda: नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्माण्डा की पूजा की जाती है.

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन को देवी कूष्माण्डा को समर्पित किया गया है. माना जाता है कि दुर्गा मां (Durga Maa) के चौथे स्वरूप कूष्माण्डा मां की सच्चे मन से पूजा आराधना करने पर हर मनोकामना पूरी हो जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी कूष्माण्डा ही थीं जिन्होंने सृष्टि की रचना के उपरांत संसार को अंधकार से मुक्त कराया था जिस चलते उन्हें आदिशक्ति भी कहा जाता है. साथ ही, कूष्माण्डा माता को आठ भुजा धारी भी माना जाता और इसलिए उनका नाम अष्टभुजा भी है. मान्यतानुसार माता कूष्माण्डा (Mata Kushmanda) के आठ हाथों में धनुष, चक्र, कमंडल, कलश, गदा, बाण, पुष्प और जप माला है. 

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी इस अवसर पर सभी को Koo App के जरिए बधाई दी है.

Advertisement

नवरात्रि का चौथा दिन | Fouth Day of Navratri


पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी कूष्माण्डा सूर्यमण्डल के भीतर रहती हैं और सूर्यलोक में रहने की क्षमता रखने वाली एकमात्र देवी भी हैं. इसके साथ ही ये भी माना जाता है कि सूर्यलोक में रहने के चलते देवी कूष्माण्डा (Devi Kushmanda) की कांति सूर्य जैसी ही है और वे सभी दिशाओं को आलोकित भी करती हैं. 

Advertisement

मां कूष्माण्डा को प्रसन्न करने के लिए नीले रंग के वस्त्र धारण करने की विशेष मान्यता है. भक्त इस दिन पूरे चाव से इस रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करते हैं. 

Advertisement

नवरात्रि (Navratri) के चौथे दिन मां कूष्माण्डा की पूजा करने के लिए श्रद्धाभाव से नहा-धोकर चौकी सजाई जाती है. इसके बाद जिस तरह अन्य देवियों की पूजा होती है वैसे ही मां कूष्माण्डा (Maa Kushmanda) को भी पूजा जाता है. कूष्माण्डा माता को भोग में मालपूए चढ़ाने की मान्यता है. कहते हैं कि मां कूष्माण्डा को प्रसन्न करना बेहद आसान है, वे कम से कम सेवा से भी खुश हो जाती हैं. वहीं, उनके मंत्र (Kushmanda Mantra) का जाप करना भी शुभ माना जाता है. 

Advertisement

कूष्माण्डा माता का मंत्र 

सुरासंपूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च | दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे ||

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

नवरात्रि पर IRCTC की यात्रियों को सौगात, अब ट्रेन में मिलेगी व्रत की थाली

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: Gaza में आखिरकार युद्धविराम लागू, हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया