Cancer Zodiac Sign: राशि से पता चलता है कि व्यक्ति का व्यवहार कैसा है, उसका (kark rashi) भविष्य कैसा रहेगा. राशि से व्यक्ति की शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह, आर्थिक स्थिति आदि के संबंध में जानकारी मिल जाती है. ऐसे में आपका राशिफल काफी महत्वपूर्ण होता है. राशि का निर्धारण व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति से होता है. यानी चंद्रमा जिस राशि में स्थित होता है, वही आपकी राशि होती है. यहां हम जानेंगे राशि चक्र की चौथी राशि कर्क (Cancer Zodiac) राशि के बारे में.
रिश्तों के प्रति होते हैं समर्पितकर्क राशि वाले लोग काफी भावुक और संवेदनशील होते हैं. अपने रिश्तों के प्रति ये काफी समर्पित होते हैं और खुद भी उसी तरह का व्यवहार चाहते हैं. वैसे ये काफी रचनात्मक भी होते हैं. कई बार इन्हें किसी के साथ की जरुरत नहीं होती,
क्योंकि ये जब अकेले रहते हैं, तब भी एंजॉय करते हैं. अगर पार्टनर की बात करें, तो उन्हें एक ऐसे साथी की जरूरत होती है, जिसके साथ उन्हें घर जैसा प्रेम महसूस हो.
ज्योतिष की बात करें तो इनमें राशियों को अलग-अलग तत्वों में बांटा गया है. इनमें कर्क राशि को जल तत्व की राशि माना गया है. इसी तरह मीन और वृश्चिक राशि भी जल तत्व के होते हैं. इन्हें अपने घर में और अपने परिजनों के साथ समय
व्यतीत करना काफी अच्छा लगता है. यही कारण है, कि घर के प्रति इनका खासा जुड़ाव होता है.
कर्क राशि वालों के सकारात्मक पहलू की बात करें, तो ये काफी ईमानदार किस्म के लोग होते हैं. कर्क राशि वाले जाकर जल्द प्रेम में नहीं पड़ते हैं, लेकिन जब उन्हें प्रेम हो जाता है, तो वे काफी वफादार होते हैं. ये अपने प्रियजनों के प्रति काफी
रक्षात्मक भी होते हैं.
कर्क राशि वालों के नकारात्मक पहलू की बात करें, तो कई बार ये परेशानी देने वाले हो सकते हैं. इनकी एक कमी यह है कि ये काफी संवेदनशील होते हैं. इस कारण इन्हें चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. कर्क राशि वालों की
एक कमी यह होती है, कि कई बार वे किसी के बारे में बिना कुछ जाने ही अपनी एक धारणा कायम कर लेते हैं. हालांकि इससे उन्हें ही परेशानी होती है.
हर राशि की किसी दूसरे राशि वाले लोगों को साथ अनुकूलता और प्रतिकूलता होती है. इसी तरह कर्क राशि वाले लोगों की वृश्चिक और मीन राशि वालों के साथ अनुकूलता होती है. इनका स्वामी ग्रह चंद्रमा, शुभ रंग मैजेंटा, शुभ दिन
मंगलवार, शुक्रवार, गुरुवार और रविवार और शुभ अंक 7 होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)