Jyotish Tips: ऐसा कहा जाता है कि बुरा वक्त बताकर नहीं आता. लेकिन ज्योतिष शास्त्र की मानें तो बुरा वक्त (Bad time sign) शुरू होने से पहले कुछ संकेत जरूर मिल जाते हैं. हमारे घरों में दादी-नानी अक्सर कुछ घटनाओं को अपशगुन माना करती है. इसी तरह ज्योतिष शास्त्र (jyotish tips) भी कुछ घटनाओं को अपशगुन मानता है और ऐसा माना जाता है कि कुछ अप्रिय घटने के पहले इस तरह के संकेत मिलते हैं. आइए जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार वह कौन से संकेत हैं जो अशुभ माने जाते हैं.
बिल्ली का रोना
पुराने समय से ऐसा कहा जाता रहा है कि बिल्ली का रोने अच्छा नहीं होता. खासकर रात के समय अगर बिल्ली रो रही हो तो इसे अपशकुन माना जाता है.
तुलसी का पौधा सूखना
घर में लहलहाती हुई तुलसी संपन्नता की प्रतीक मानी जाती हैं. माना जाता है कि जिस घर में घर दिन तुलसी की पूजा होती है और तुलसी का पौधा हरा-भरा रहता है, वहां सुख शांति रहती है. वहीं अगर अचानक ही हरी-भरी तुलसी सूख जाएं तो इसे अच्छा संकेत नहीं माना जाता.
घर में चमगादड़ दिखना
अचानक ही आपके घर में कई सारे चमगादड़ दिखे तो ज्योतिष के अनुसार इसे भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है.
कांच टूटना
अगर घर में बार-बार कांच के सामान टूट रहे हैं तो इसे भी ज्योतिष के मुताबिक बुरा संकेत माना जाता है. कांच टूटने को हमेशा से अपशकुन माना जाता रहा है.
सोना खो जाना
सोने के गहने या सोने का सामान संपन्नता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में सोने के समान को खोने को घर की संपन्नता से जोड़ कर देखा जाता है. माना जाता है सोना खोने से घर में नेगेटिविटी आती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)