Budh Upay: बुधवार को गणपति के इन 5 महामंत्रों का करें जाप, दूर होगी हर परेशानी, बनेंगे काम

Budhwar Remedies: बुधवार का दिन प्रथम पूजनीय गणेश जी को समर्पित है. कहते हैं कि गणेश जी की पूजा से भक्तों के सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं. ऐसे में बुधवार के दिन इन मंत्रों का जाप भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Budhwar Remedies: बुधवार के दिन गणपति का आशीर्वाद पाने के लिए किए जाते हैं ये कार्य.

Budhwar Powerful Mantra Jaap: बुधवार का दिन भगवान गणपति को समर्पित माना जाता है. भक्त इस दिन पूरे भाव के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं. यही वजह है कि हिंदू धर्म में बुधवार का दिन विशेष होता है. हिंदू धर्म शास्त्रों में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य कहा जाता है. किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत गणेश पूजन से की जाए, तो कहते हैं कि वे कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं. मान्यता है कि बुधवार को विधि-विधान से गणपति की पूजा करने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं और भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है. ज्योतिष शास्त्र में गणेश जी के 5 महामंत्रों के बारे में बताया गया है. इनमें से किसी एक का भी बुधवार के दिन जाप कर लिया जाए, तो भक्तों को दुखों से तो मुक्ति मिलती ही है. साथ ही, मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान गणेश के 5 महामंत्रों के बारे में. 

बुधवार को करें इन 5 मंत्रों का जाप


1. बिगड़े काम सुधारने के लिए गणेश मंत्र

त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय।

नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।।


2. गजानंद एकाक्षर मंत्र

ऊँ गं गणपतये नमः।।


3. ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ:।

निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।


4. गणेश गायत्री मंत्र

ऊँ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्।


5. समस्याओं को दूर करने के लिए 

गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः।

द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः॥

विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः।

द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्‌॥

विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत्‌ क्वचित्‌


6. ग्रह दोष से बचने के लिए मंत्र

गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।

नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक:।।

धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।

गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम्।।


7. गणेश कुबेर मंत्र

ऊं नमो गणपत्ये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा । 

बुधवार के दिन गणेश कुबेर मंत्र का जाप करने से लाभ होता है. इस मंत्र के प्रभाव से जीवन में आने वाली धन से संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है. इस मंत्र के जाप से व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिलती है और धन के नए स्त्रोत बनते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article