Budh Uday 2023: बुध ग्रह होने जा रहें हैं उदयवान, इन 3 राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन

Budh Gochar: इस महीने दो प्रमुख ग्रहों का गोचर होना है. जितना जरूरी सूर्य गोचर है उतना ही जरूरी बुध ग्रह का भी गोचर है. ऐसे में इन 3 राशियों के लिए बुध गोचर लाभदायक साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Budh Vakri 2023: इन राशियों के लिए बुध गोचर हैं सबसे लाभदायक

Budh Gochar 2023: ग्रहों के राजकुमार बुध गृह (Mercury) को तर्क, बुद्धि, व्यापार, अर्थव्यवस्था और गणित का कारक ग्रह माना जाता है. ज्योतिषों के अनुसार बुध उदय (Budh Uday) से कुछ राशियों को कई क्षेत्रों में लाभ प्राप्त होगा और जीवन में आ रही सभी समस्याएं भी दूर होंगी. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के उदित और अस्त होने को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. आइए पहले जानते है कि कब होने वाले हैं बुध ग्रह उदयवान.

बुध होंगे उदयवान (Budh Gochar 2023)

हिन्दू वैदिक पंचांग (Hindu Vedic Panchang) के अनुसार, बुध ग्रह 15 सितंबर 2023 को सिंह (Leo) राशि में उदित होंगे और अगले 24 दिन तक इसी राशि में रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ 17 सितंबर 2023 को सूर्य गोचर (Surya Gochar) होने वाला है. इस परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर अलग होता हैं. मगर इन तीन राशियां के लिए बुध उदय काफी अच्छा साबित होगा.

मिथुन राशि

इस राशि के जातकों को उनके साहस और पराक्रम में काफी बढ़ोतरी मिल सकती हैं. बुध के उदय होने से मिथुन राशि (Gemini) के लोगों के लिए निवेश करने का अच्छा मौका है. इस समय में किए गए काम आपको अच्छा फल देंगे.

सिंह राशि

बुध उदय से सिंह (Leo) राशि वाले लोगों को अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपको आपके मेहनत का पूरा फल मिलेगा. साथ ही आपके धन और पैतृक संपत्ति में भी वृद्धि होगी. इस दौरान आपका आत्मविश्वास (Self Confidence) भी बढ़ेगा.

मेष राशि

मेष राशि (Aries) के जातकों को आर्थिक समस्या (Financial Problems) से राहत मिल सकती हैं. इसके साथ ही आपको व्यापार के क्षेत्र में अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं. आकस्मिक धन (contingency money) के प्राप्ति की भी संभावना हैं.

(प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले क्या-क्या होगा? जानिए पूरा प्रोटोकॉल
Topics mentioned in this article