Diwali 2022: दिवाली के बाद का समय इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

Diwali 2022 Date: साल 2022 मे दिवाली 24 अक्‍टूबर को मनाई जाएगी. इसके बाद 26 अक्टूबर को बुध का तुला राशि में गोचर होने जा रहा है. ऐसे में यह समय कुछ राशियों के लिए शुभ रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Diwali 2022 Date: दिवाली के 2 दिन बाद बुध का गोचर होने जा रहा है.

Diwali Kab hai 2022: शारदीय नवरात्रि के आगमन से साथ पर्व-त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. इस क्रम में आगमी 05 अक्टूबर को दशहरा, 13 अक्टूबर को करवा चौथ और 23 अक्टूबर को धनतेरस और फिर उसके बाद 24 अक्टूबर को दिवाली पड़ रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली (Diwali 2022) के 2 दिन बाद यानी बुध का तुला राशि में गोचर होने वाला है. ज्योतिष (Astrology) के जानकार बाते रहे हैं कि बुध का गोचर (Budh Gochar 2022) कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ साबित होने वाला है. इन राशियों पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की विशेष कृपा रहेगी. इसके साथ ही उन्हें कई प्रकार की परेशानियों के छुटकारा भी मिल सकता है. ऐसे में जानते हैं कि दिवाली के बाद होने वाला बुध का गोचर (Budh Gochar after Diwali) किन राशियों के लिए शुभ रहेगा. 

इन राशियों के लिए शुभ रहेगी दिवाली | Diwali 2022 will be auspicious for these zodiac signs

धनु- धनु राशि वालों की आर्थिक परेशानी दूर हो सकती है. बिजनेस में नई आर्थिक योजना सफल होगी. साथ ही नई योजनाओं पर काम कर सकते हैं. सुख के साधनों वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर बॉस की तारीफ मिलेगी. परिवार का माहौल खुशहाल रहेगा. 

कर्क- बुध का तुला राशि में गोचर इस राशि के लिए शुभ है. दरअसल इस दौरान धन लाभ हो सकता है. इसके अलावा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. छात्रों के लिए यह गोचर शुभ साबित होगा.  आर्थिक लेनदेन पूरा होगा. बिजनेस में अटका हुआ धन वापस मिल सकता है.

Advertisement

Grah Gochar October 2022: अक्टूबर में ये 7 ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, जानें क्या पड़ेगा आपकी राशि पर प्रभाव

Advertisement

मकर- बुध के गोचर से मकर राशि वालों को करियर में जबरदस्त सफलता मिल सकती है. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. बिजनेस में लाभ का अवसर मिलेगा. इस दौरान दैनिक आय में इजाफा होगा. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. प्रमोशन का चांस बनेगा.  

Advertisement

सिंह- सिंह राशि वालों के लिए बुध का राशि परिवर्तन खास संयोग लेकर आ रहा है. इस गोचर के शुभ प्रभाव से कामराज में प्रगति होगी. बिजनेस में रुके हुए कार्य पूरे होंगे. पारिवारिक सुख प्राप्त होगा. मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद मिलेगा. व्यवसाय में आर्थिक प्रगति का रास्ता साफ होगा. 

Advertisement


मिथुन- दिवाली के बाद होने वाले बुध का गोचर मिथुन राशि के लिए खास माना जा रहा है. इस गोचर के शुभ प्रभाव से पुरानी आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. इस दौरान आमदनी में इजाफा होगा. इसके साथ ही आर्थिक लाभ का भी अवसर मिलेगा. नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे.

Shani Mahadasha: इन राशि वालों को 2023 में मिल जाएगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति, जानें उनके नाम

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 

राजस्थान: दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू, बनाई जा रही हैं मां की मूर्तियां

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित
Topics mentioned in this article