जल्द ही होने वाला है बुध गोचर, इन 5 राशियों के लिए कठिन हो सकता है समय

Budh Gochar Effects: बुध गोचर कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. ऐसे में जानिए कहीं आपकी राशि भी तो इसी सूची में नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mercury Transit: ग्रहों का परिवर्तन राशियों पर प्रभाव डालता है.

Budh Gochar 2024 : ग्रहों के राजकुमार बुध को वाणी और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस साल 26 नवंबर 2024 की सुबह 7.39 बजे बुध ग्रह का वृश्चिक राशि में गोचर होने जा रहा है. इसका सभी राशियों (Zodiac Signs) पर असर देखने को मिलेगा. बुध ग्रह के गोचर का हर राशि पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन माना जा रहा है कि 5 राशियों की पूरी जिंदगी में उथल-पुथल मच सकती है. ऐसे में इन राशियों को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. आइए जानते हैं वो कौनसी राशियां हैं जो बुध गोचर (Mercury Transit) से प्रभावित होने वाली हैं.

Kaal Bhairav Jayanti 2024: मार्गशीर्ष माह में कब मनाई जाएगी काल भैरव जयंती, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

बुध गोचर के राशियों पर प्रभाव | Budh Gochar Effects On Zodiac Signs

मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मेष राशि (Aries) पर बुध गोचर का नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है. इस राशि वालों की कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर नजर आ रही है. इसकी वजह से जीवन में आर्थिक संकट आ सकता है.

मिथुन राशि

बुध गोचर का असर मिथुन राशि (Gemini) के लोगों के लिए भी अच्छा नहीं माना जा रहा है. यह परिवर्तन उनके जीवन में परेशानियां ला सकता है. बिजनेस या नौकरी में नुकसान उठाना पड़ सकता है. तनाव में काम करना पड़ सकता है. लाइफ पार्टनर से भी मनमुटाव हो सकता है.

Advertisement

कर्क राशि 

बुध गोचर का नेगेटिव असर कर्क राशि के जातकों के जीवन पर भी पड़ सकता है. करियर में कई दबाव झेलने पड़ सकते हैं. बिना किसी कारण ही खर्चे बढ़ सकते हैं जिसकी वजह से तनाव भी बढ़ सकता है.

Advertisement

तुला राशि

तुला राशि (Libra) के जातकों के लिए भी बुध का गोचर अच्छा नहीं रहने वाली है. उनकी जिंदगी में कठिनाईयां आ सकती हैं. कारोबार में घाटा हो सकता है. बिजनेस पार्टनर के साथ तनाव वाला रिश्ता चल सकता है.

Advertisement

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि (Scorpio) के जातकों की जिंदगी में बुध ग्रह का गोचर कई परेशानियां ला सकता है. इस राशि के लोगों को नौकरी को लेकर टेंशन हो सकती है, पैसा कमाने में कई दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसे जातकों को इस दौरान सावधानीपूर्वक काम करना चाहिए और धर्म-कर्म में अपना कुछ समय बिताना चाहिए. दिमाग की शांति के लिए मेडिटेशन भी कर सकते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Donald Trump: China को झटका, WHO से हुए बहार, पहले ही दिन ट्रंप की ये कैसी ललकार | America | PM Modi