Buddha Purnima 2025 : आज के दिन बुद्ध के इन 16 विचारों को भेजकर दोस्तों और रिश्तेदारों को दीजिए बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

आज हम आपको यहां पर भगवान बु्द्ध के 16 विचारों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर उन्हें बुद्ध जयंती का शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
 “ध्यान और आत्म-नियंत्रण से ही भीतर की शांति प्राप्त होती है”

Budh Purnima wishes 2025 : आज बुद्ध पूर्णिमा है, जिसे बुद्ध जयंती या वेसाक के नाम से भी जाना जाता है. यह तिथि बौद्ध धर्म के मानने वालों के लिए बहुत पवित्र है. यह दिन भगवान बुद्ध के बोधि वृक्ष के नीचे उनकी ज्ञान प्राप्ति और अंतिम निर्वाण का स्मरण कराता है. इस दिन बौद्ध धर्म के अनुयायी प्रार्थना करते हैं, मठों में जाते हैं और भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को याद करते हैं. ऐसे में आज हम आपको यहां पर भगवान बुद्ध के 15 विचारों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर उन्हें बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

Budh purnima 2025 : बुद्ध पूर्णिमा के दिन बन रहे हैं ये दुर्लभ योग, स्नान-दान करने का मिलेगा विशेष लाभ

बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं - Buddha Jayanti 2025 wishes

“हम जैसा सोचते हैं, वैसे ही बन जाते हैं”

“अधिकारियों की तरह बातें मत करो, बल्कि अपने कर्मों के द्वारा दिखाओ”

 “जो कुछ भी हम हैं, वो हमारे सोचने का परिणाम है”

 “जीवन एक हीरे की तरह है, वह केवल तभी चमकता है जब उसे सही तरीके से तराशा जाए”

 “हर सुबह एक नया अवसर है, हर दिन को नई शुरुआत के रूप में अपनाओ”

 “सुख और दुख, दोनों ही हमारे अपने दिमाग के निर्माण होते हैं”

 “स्वयं को जानो, और तुम अपने जीवन को बेहतर बना सकोगे”

 “अच्छे कर्मों से ही जीवन में सुख और शांति आती है”

 “ध्यान और आत्म-नियंत्रण से ही भीतर की शांति प्राप्त होती है”

 “वर्तमान क्षण ही सबसे महत्वपूर्ण है”

“आत्मा की शांति बाहरी परिस्थितियों से स्वतंत्र होती है”

 “सच्ची मित्रता में शर्तें नहीं होतीं”

“नफरत को नफरत से नहीं, केवल प्रेम से ही समाप्त किया जा सकता है”

“शांति उस समय आती है जब हम अपने भीतर के संघर्ष को समाप्त कर लेते हैं”

"अपने अलावा किसी और में शरण मत ढूंढो"

Featured Video Of The Day
Sophia Qureshi के पति क्या करते हैं? जानिए