बृहस्पति इस महीने मीन राशि में होने जा रहे हैं मार्गी, 5 राशियों को मिलेगा फायदा

Jupiter Planet transit : गुरु ग्रह धनु और मीन राशि का स्वामी होता है. ऐसे में 24 नवंबर को गुरु ग्रह मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं जिसका 5 राशियों को बड़ा लाभ होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Astro tips : कर्क राशि के लोग गुरु की सीधी चाल से बहुत लाभान्वित होने वाले हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कन्या राशि के लोगों को इस अवधि में धन की प्राप्ति हो सकती है.
वृश्चिक राशि वालों को तो भाग्य का सीधा साथ मिलेगा.
कुंभ राशि के लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.

Margi grah : बृहस्पति ग्रह जिसकी कुंडली में होता है समझो वह शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा करेगा. क्योंकि यह ज्ञान के प्रसार से संबद्ध रहता है. इस गुरु ग्रह को देवगुरु भी कहा जाता है. आपको बता दें कि बृहस्पति को अन्य ग्रहों से शुभ माना जाता है. यह ग्रह पिछले जन्म के कर्म, धर्म, दर्शन और संतान से जुड़ा होता है. यह धनु और मीन राशि का स्वामी होता है. ऐसे में 24 नवंबर को गुरु ग्रह मीन राशि में प्रवेश करने जा रहा है जिसका 5 राशियों को बड़ा लाभ होने वाला है.

गुरु ग्रह के मीन राशि में मार्गी होने के लाभ | Benefits of Jupiter being direct in Pisces

- वृषभ राशि वालों के लिए यह समय बहुत अच्छा होने वाला है. इस राशि के जातकों को पदोन्नति के योग बन रहे हैं.धन लाभ भी होने की संभावना है.

- कर्क राशि के लोग गुरु की सीधी चाल से बहुत लाभान्वित होने वाले हैं. इस दौरान विवाह में आने वाली मुश्किलें कम होंगी. अगर किसी व्यापार से जुड़े हैं तो मुनाफा होगा.

- कन्या राशि के लोगों को इस अवधि में धन की प्राप्ति हो सकती है. आय में वृद्धि के भी योग बन रहे हैं. आपको आर्थिक रूप से फायदा ज्यादा होगा.

- वृश्चिक राशि वालों को तो भाग्य का सीधा साथ मिलेगा. नई नौकरी का ऑफर मिलेगा. आय में वृद्धि होने की पूर्ण संभावना है. यात्रा पर जाना अच्छा होगा.

- कुंभ राशि के लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. इस राशि के जातकों का भाग्य पूरा साथ देगा. हर काम में आपको सफलता मिलेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद Maharashtra में कैसे ढूंढा जा रहा बचे हुए Pakistani को? | City Centre
Topics mentioned in this article