Asteroid Eclipse 2023: इस वर्ष एक असाधारण घटना घटने वाली है. आसमान में चमकने वाला सबसे चमकीला तारा (Brightest star) गायब होने वाला है. रात के समय सबसे ज्यादा चमकने वाला तारा कुछ समय में लिए नजरों से ओझल हो जाएगा. इस तारे में सामने से एक मेटेरॉयड गुजरने वाला है. इसके कारण दुनिया पहली बार एक अलग तरह का ग्रहण (Eclipse) को देखेगी. आइए जानते हैं कब होगी एस्टेरॉइड एक्लिप्स (Asteroid eclipse) की अद्भुत घटना और कहां कहां के लोग देख पाएंगे यह नजारा….
कब गायब होगा चमकीला तारा
रात में सबसे ज्यादा चमकने वाले तारे को वैज्ञानिको ने बेटेल्गेयूज नाम दिया है. इसे ओरायन तारामंडल में विशाल लाल तारे के रूप में जाना जाता है. 11 दिसंबर सोमवार को लियोना नाम का मेटेरॉयड इसके सामने से गुजरेगा. लियोना मार्स और ज्यूपिटर के बीच घुमने वाला मेटेरॉयड है.
कहां आएगा नजर
इस अद्भुत खगोलीय घटना को मध्य एशिया के ताजिकिस्तान और आर्मेनिया से लेकर तुर्की, ग्रीस, इटली, स्पेन समेत मियामी और फ्लोरिडा में देखा जा सकेगा.
कैसा तारा है बेटेल्गेयूज
बेटेल्गेयूज रात के समय सबसे ज्यादा चमकने वाला तारा है. जल्द ही इस तारे में विस्फोट होने वाला है जिसके बाद य सुपर नोवा स्थिति में चला जाएगा. अंतरिक्ष विज्ञान के विशेषज्ञों के अनुसार 700 मिलियन मील के व्यास वाले इस तारे का व्यवहार बहुत अनियमित है. इस ग्रहण के कारण वैज्ञानिकों ने बेटेल्गेयूज और लियोना के बारे में बहुत सी जानकारियां जुटाई हैं. अनुमान है कि लियोना 80 किमी लंबा है. अभी यह साफ नहीं है कि लियोना बेटेल्गेयूज को पूरी तरह गायब कर देगा या कुछ हिस्से को भी गायब कर पाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)